सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में आई बड़ी गिरावट। (फोटो क्रेडिट- Digit)
Samsung Galaxy S24 FE Discount Offer: सैमसंग की तरफ से हाल ही में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 FE को लॉन्च किया गया है। यह सैमसंग का फैन एडिशन स्मार्टफोन है जिसमें आपको तगड़े फीचर्स देखने को मिलते हैं। मार्केट में इस स्मार्टफोन की एंट्री होते ही पुराने Samsung Galaxy S24 FE की कीमत में बड़ी कटौती हो गई है। अगर आप कम कीमत में फ्लैगशिप फीचर वाला प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इसकी तरफ जा सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 FE में आपको बड़ी बैटरी, दमदार प्रोसेसर और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस स्मार्टफोन में आपको डेली रूटीन वर्क के साथ साथ गेमिंग और मल्टी टास्किंग में शानदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है। अगर आप अभी खरीदारी करते हैं तो Galaxy S24 FE 5G में 30,000 रुपये से ज्यादा की बचत कर पाएंगे।
आपको बता दें कि अमेजन में बहुत जल्द साल की सबसे बड़ी सेल Great Indian Festival Sale शुरू होने वाली है। सेल शुरू होने से पहले ही Samsung Galaxy S24 FE 5G की कीमत में ग्राहकों को भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। आइए इस फेस्टिव सीजन नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए इसे खरीदने का शानदार मौका है।
Galaxy S24 FE 5G अमेजन में 59,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। फेस्टिव सीजन में इसकी कीमत काफी कम हो चुकी है। अमेजन अपने ग्राहकों को इस स्मार्टफोन पर 43% का तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है। इस ऑफर के बाद Galaxy S24 FE की कीमत सिर्फ 34,499 रुपये रह गई है। इस फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ ग्राहकों को इस पर बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिसमें आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं।
बैंक ऑफर की बात करें तो इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर आपको 1,034 रुपये तक का कैशबैक मिलने वाला है। इसके अलावा आप बैंक कार्ड पर भी पर भी डिस्काउंट पाकर बचत कर सकते हैं। अगर आपका बजट अब भी कम है तो आप Samsung Galaxy S24 FE को EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसमें आपको सिर्फ 1553 रुपये हर महीने देने होंगे।
अमेजन की तरफ से ग्राहकों को Samsung Galaxy S24 FE में तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस ऑफर में आप पुराने स्मार्टफोन पर 31,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज वैल्यू आपके स्मार्टफोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी। अगर आप इस ऑफर में अगर 15 हजार रुपये भी बचा लेते हैं तो यह स्मार्टफोन आपको 20 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।