8,000 से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ नया 5G फोन, 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 13MP कैमरा

Lava Shark 5G Smartphone: लावा शार्क 5G में 6.75 इंच HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश मिलता है। यह 6nm ऑक्टा-कोर Unisoc T765 चिपसेट, 4GB LPDDR4X रैम के साथ आता है, और 4GB वर्चुअल रैम के लिए सपोर्ट है। कैमरा सपोर्ट की बात करें तो Lava Shark 5G में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है।

Lava Shark 5G Smartphone

Lava Shark 5G Smartphone

Lava Shark 5G: लावा ने भारत में अपना नया किफायती स्मार्टफोन लावा शार्क 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 8 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में 6nm ऑक्टा-कोर Unisoc T765 चिपसेट और एंड्रॉइड 15 का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलता है।

ये भी पढ़ें: स्टूडेट्स को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए AI, Nvidia CEO ने बताया सही तरीका

Lava Shark 5G Price: भारत में कीमत और उपलब्धता

लावा शार्क 5G स्टेलर गोल्ड और स्टेलर ब्लू कलर शेड्स में उपलब्ध होगा। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। लावा शार्क 5G खरीदारों के लिए एक साल की मानक वारंटी के अलावा एक फ्री सर्विस होम प्रोग्राम भी दे रहा है। यह आज से लावा रिटेल आउटलेट्स और लावा ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा।

Lava Shark 5G की स्पेसिफिकेशन और डिस्प्ले

लावा शार्क 5G में 6.75 इंच HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश मिलता है। यह 6nm ऑक्टा-कोर Unisoc T765 चिपसेट, 4GB LPDDR4X रैम के साथ आता है, और 4GB वर्चुअल रैम के लिए सपोर्ट है। स्टोरेज के मामले में, शार्क 5G में 64GB UFS 2.2 स्टोरेज है, और यूजर्स इसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 512GB तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा सपोर्ट की बात करें तो Lava Shark 5G में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है, और यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी बॉक्स में केवल 10W का चार्जर ही देती है।

फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। इसमें SA और NSA 5G बैंड के साथ डुअल 5G सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GLONASS के साथ GPS और USB टाइप-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited