6,999 रुपये में iPhone जैसा फोन! 50MP AI कैमरा और HD+ डिस्प्ले से है लैस

Lava Shark Smartphone: लावा शार्क में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 16.94 सेमी (6.67 इंच) एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Android 14 आधारित ओएस दिया गया है। फोन Unisoc T606 octa-core प्रोसेसर पर चलता है। लावा शार्क में 50MP AI रियर कैमरा सिस्टम और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Lava Shark 4G

Lava Shark 4G

Lava Shark Smartphone: लावा ने भारत में अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Lava Shark 4G को लॉन्च कर दिया है। फोन 7 हजार से कम कीमत में आता है और इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी और 50MP का AI कैमरा मिलता है। वहीं फोन में HD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।

Lava Shark 4G Price: कीमत

Lava Shark को भारत में टाइटेनियम गोल्ड (Titanium Gold) और स्टील्थ ब्लैक (Stealth Black) रंग में पेश किया गया है। फोन 6,999 रुपए की कीमत पर आता है। इसे ऑफलाइन रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 8K-गेमिंग टीवी से लेकर मेक इन इंडिया इनोवेशन तक, SPPL सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने बताए इंडस्ट्री के नए ट्रेंड्स

Lava Shark 4G Specifications: डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन

लावा शार्क में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 16.94 सेमी (6.67 इंच) एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले है। इसके अतिरिक्त, इसमें 0.68 सेकंड का फेस अनलॉक समय और 0.28 सेकंड का फिंगरप्रिंट अनलॉक टाइम मिलता है। फोन में पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग भी मिलती है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Android 14 आधारित ओएस दिया गया है। फोन Unisoc T606 octa-core प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 4Gb रैम और 64 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी भी दमदार

लावा शार्क में 50MP AI रियर कैमरा सिस्टम और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कैमरे के साथ AI मोड, पोर्ट्रेट, प्रो मोड और HDR जैसे फीचर्स भी हैं। फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी और 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited