जियो हॉटस्टार प्रीमियम में ग्राहकों को कई सारे ऑफर्स मिलते हैं। (फोटो क्रेडिट-Digit)
सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता। पिछले कुछ दिनों से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सिर्फ 1 रुपये में ओटीटी ऐप JioHotStar Premium का सब्सक्रिप्शन मिलने की बात कही जा रही है। वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट को देखकर लोगों में इसे इस कीमत में पाने का भी मन कर रहा है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं क्या सच में सिर्फ 1 रुपये में ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है?
सबसे पहले आपको बता दें कि फिलहाल इस 1 रुपये में JioHotstar Premium के सब्सक्रिप्शन प्लान को लेकर न तो Jio की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी दी गई है और न ही Hotstar की तरफ से कोई ऐलान किया गया है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि सोशल मीडिया में सिर्फ स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि 1 रुपये में 3 महीने के लिए और 1 साल तक के लिए सब्सक्रिप्शन मिलने की बात कही जा रही है।
आपको बता दें कि 1 रुपये में आपको सिर्फ 30 दिनों के लिए ट्रायल सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। अगर आप 30 दिनों के बाद 3 महीने वाला प्लान लेते हैं तो आपको 3 महीने के लिए पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी जो कि 499 रुपये है। यदि आप 1 साल के लिए JioHotstar Premium का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो 30 दिन के बद आपको पूरे 1499 रुपये देने पड़ेंगे। माना जा रहा है कि यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है और इसे कुछ ही यूजर्स के लिए पेश किया गया है।
आपको 1 रुपये में JioHotstar Premium का सब्सक्रिप्शन मिला है या नहीं इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं। इसकी जांच करने के लिए आपको सबसे पहले JioHotstar ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर या फिर जीमेल से लॉगिन करना होगा। अब आपको ऐप्लिकेशन के बॉटम में राइट हैंड साइड कॉर्नर में MY Space का ऑप्शन मिलेगा। आप इस पर विजिट करके सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध प्लान को चेक कर सकते हैं। अगर आपके पास यह ऑफर आया होगा तो प्लान की कीमत के साथ 1 रुपये वाला ऑफर दिख जाएगा।
यह भी पढ़ें- करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका, इस कंपनी ने एक साथ कई सारे प्लान्स की वैलिडिटी घटाई
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।