क्या स्मार्टफोन का क्रेज हो रहा कम! 2024 में खूब बिके Tablet, 5G शिपमेंट 424% बढ़ा
Indias Tablet Market: एप्पल ने एक साल में पहली बार भारत में दस लाख से अधिक आईपैड शिप कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। हालांकि, सैमसंग 2024 की चौथी तिमाही में 29 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार में अग्रणी बनकर उभरा, उसके बाद लेनोवो 23 प्रतिशत और एप्पल 21 प्रतिशत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

Indias Tablet Market (image-istock)
Indias Tablet Market: भारत के टैबलेट बाजार में 2024 में शानदार वृद्धि दर्ज की गई है। गुरुवार को आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, भारत के टैबलेट बाजार में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यह वृद्धि मुख्य रूप से 5जी टैबलेट शिपमेंट में उछाल के कारण दर्ज हुई, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 424 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
ये भी पढ़ें: OnePlus Red Rush Days Sale: सस्ते में मिल रहे वनप्लस 13 और 13R, जानें ऑफर्स
साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) के अनुसार, 2024 में भारत में कुल टैबलेट बाजार में एप्पल ने 29 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया, जिसके बाद सैमसंग 28 प्रतिशत और लेनोवो 16 प्रतिशत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
एप्पल ने एक साल में पहली बार भारत में दस लाख से अधिक आईपैड शिप कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। हालांकि, सैमसंग 2024 की चौथी तिमाही में 29 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार में अग्रणी बनकर उभरा, उसके बाद लेनोवो 23 प्रतिशत और एप्पल 21 प्रतिशत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सीएमआर की सीनियर एनालिस्ट-इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप (आईआईजी) मेनका कुमारी के अनुसार, "भारत का टैबलेट बाजार प्रीमियमीकरण की ओर एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जिसमें प्रीमियम सेगमेंट (20,000 रुपये से अधिक कीमत) में शानदार वृद्धि दर्ज की गई है।"
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रीमियम टैबलेट की मांग में भी शानदार वृद्धि देखी गई, 2024 में शिपमेंट में 128 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हाइब्रिड वर्क, डिजिटल लर्निंग और ऑन-द-गो एंटरटेनमेंट के बढ़ते चलन के साथ, प्रीमियम टैबलेट विकास के प्रमुख चालक के रूप में उभरे हैं। एप्पल ने इस सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखा, जो कि आईपैड 10 सीरीज की लोकप्रियता से जुड़ा था। आईपैड 10 सीरीज एप्पल के कुल शिपमेंट का 55 प्रतिशत था। इसके अतिरिक्त, आईपैड मिनी (2024) के लॉन्च से एप्पल के बाजार नेतृत्व को और मजबूत करने की उम्मीद है।
सैमसंग एक मजबूत प्रतियोगी बना रहा, जिसने 53 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हासिल की। गैलेक्सी टैब ए9 प्लस 5जी ने कंपनी की कुल टैबलेट शिपमेंट में 68 प्रतिशत का योगदान देकर इसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाजार में तीसरा स्थान हासिल करने वाली लेनोवो ने स्थिर मांग बनाए रखी। शाओमी ने 13 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की और सालाना आधार पर 112 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की। शाओमी पैड 6 ने प्रीमियम सेगमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो 2024 में प्रीमियम टैबलेट की बिक्री का 33 प्रतिशत था। सीएमआर का अनुमान है कि 2025 में 10-15 प्रतिशत की अपेक्षित वृद्धि के साथ भारत में टैबलेट बाजार स्थिर गति से बढ़ता रहेगा।
इनपुट-ईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

इलेक्ट्रॉनिक्स बनने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर: MEITY सचिव

Apple ने लॉन्च किया नया Surveyor ऐप, बताएगा पहले से सटीक रास्ता, गूगल मैप को देगा टक्कर

iPhone 16 Pro Max पर जबरदस्त छूट, सस्ते में खरीदना है तो तुरंत भुना लें ऑफर

One UI 7 Update: सैमसंग के इन स्मार्टफोन को मिला बीटा 3 अपडेट, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!

Apple CEO Tim Cook: टिम कुक ने 'हैप्पी होली' पोस्ट के साथ शेयर किया ऐसा फोटो, देखते ही हो गया वायरल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited