भारत में जमकर बिक रहे Tablet, 15% की जोरदार ग्रोथ, क्या मोबाइल से भर गया यूजर्स का मन?
Tablet PC India Market Report: 2025 की पहली तिमाही में भारतीय टैबलेट मार्केट में 34 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सैमसंग शीर्ष पर था। इसके बाद एप्पल था, जिसके पास 21 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी। वहीं, लेनोवो 19 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ तीसरे स्थान पर था। वहीं, पूरे टैबलेट मार्केट में 5जी का मार्केट शेयर 43 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

Indias Tablet Market (image-istock)
Tablet PC India Market Report: भारत के टैबलेट मार्केट में मार्च तिमाही (जनवरी-मार्च अवधि में) सालाना आधार पर 15 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसकी वजह एंटरप्राइज सेगमेंट और कंज्यूमर दोनों की मांग में बढ़ोतरी होना है। यह जानकारी एक नई रिपोर्ट में दी गई।
ये भी पढ़ें: ₹15000 में मिल रहे ये 5 तगड़े स्मार्टफोन
टैबलेट पीसी इंडिया मार्केट रिपोर्ट
साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की 'टैबलेट पीसी इंडिया मार्केट रिपोर्ट' में कहा गया कि टैबलेट मार्केट में प्रीमियम सेगमेंट की हिस्सेदारी बढ़कर 41 प्रतिशत हो गई है। वहीं, पूरे टैबलेट मार्केट में 5जी का मार्केट शेयर 43 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यह दिखाता है कि फ्यूचर-रेडी डिवाइस को लेकर ग्राहकों में जागरूकता बढ़ रही है।
2025 की पहली तिमाही में भारतीय टैबलेट मार्केट में 34 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सैमसंग शीर्ष पर था। इसके बाद एप्पल था, जिसके पास 21 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी। वहीं, लेनोवो 19 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ तीसरे स्थान पर था।
सीएमआर के इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप (आईआईजी) की वरिष्ठ विश्लेषक मेनका कुमारी ने कहा, "भारतीय टैबलेट बाजार ने 2025 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया, जो प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत वृद्धि और 5जी अपनाने में वृद्धि के कारण संभव हुआ है। सैमसंग, एप्पल, लेनोवो और श्याओमी जैसे ब्रांड अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में विभिन्न पेशकशों के साथ उपभोक्ताओं की बदलती अपेक्षाओं का लाभ उठाने में सफल रहे हैं।"
एप्पल के टैबलेट कारोबार में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई और 21 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। एप्पल आईपैड 11 सीरीज कंपनी का टॉप सेलिंग टैबलेट सीरीज थी, जिसकी कुल शिपमेंट में हिस्सेदारी 49 प्रतिशत रही है।
रिपोर्ट में बताया गया कि छोटे आधार होने के कारण वनप्लस के मार्केट शेयर में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सीएमआर का अनुमान है कि भारत का टैबलेट मार्केट 2025 में 10-15 प्रतिशत बढ़ सकता है। रिपोर्ट में बताया गया कि अच्छे कैमरे और परफॉर्मेंस वाले टैबलेट वर्क, लर्निंग और एंटरटेनमेंट सेगमेंट में मजबूत विकल्प के रूप में उभर रहे हैं।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

नए कलर और डिजाइन में लॉन्च होगा iPhone 17, क्या बढ़ जाएगी कीमत, जानें सबकुछ

50,000 रुपये सस्ता मिल रहा 200MP कैमरे वाला Galaxy S24 Ultra, यहां है धाकड़ डिस्काउंट

Galaxy Unpacked: 9 जुलाई को होगा सैमसंग का मेगा इवेंट: Galaxy Z Fold 7 और One UI 8 समेत कई बड़े ऐलान की उम्मीद

रिलायंस जियो ने लॉन्च किया नया WiFi 6 राउटर, मिलेगी 6000Mbps की स्पीड और AI Mesh टेक्नोलॉजी

अब Amazon से घर बैठे कराएं ब्लड टेस्ट, 6 शहरों में शुरू हुई Diagnostics सर्विस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited