Happy Teacher's Day 2023 Wishes Images, Quotes: हैप्पी टीचर्स डे कोट्स, विशेज ऐसे करें डाउनलोड, इन खास संदेशों से अपने शिक्षक को दें बधाई

Happy Teacher's Day 2023 Wishes Images, Quotes, Messages, Status Download: देशभर में आज यानी 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जा रहा है। शिक्षक दिवस पर स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर आप इन कोट्स, इमेज, विशेज, स्टेटस के द्वारा शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Happy Teacher's Day 2023 Shayari, Wishes

Happy Teacher's Day 2023 Shayari, Wishes

Happy Teacher's Day 2023 Wishes Images, Messages, and Status Download: 5 सितंबर अपने शिक्षकों को शत-शत नमन करने का दिन है। भारत के अंदर हर बार की तरह इस साल भी 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक मशहूर दार्शनिक होने के साथ एक शिक्षाविद भी थे। उनका जन्म 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव के अंदर हुआ। एक बार राधा कृष्णन से कुछ शिष्यों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाने की इच्छा व्यक्त की। इसे लेकर जब वे अनुमति लेने डॉ. राधाकृष्णन के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे अच्छा लगेगा। इसके बाद से ही 5 सितम्बर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था।

देशभर में आज यानी 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जा रहा है।शिक्षक दिवस पर स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। छात्र-छात्राएं टीचर्स को शुभकानाएं देने के साथ उनका आशीर्वाद लेते हैं और उन्हें गिफ्ट भी देते हैं। यहां आप डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनमोल विचारों रूप में कुछ कोट्स (Dr Sarvepalli Radhakrishnan Quotes for Teachers Day in Hindi) देख सकते हैं।

Happy Teacher's Day (Shikshak Diwas) 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Photos, Messages in Hindi

जो बनाए हमें इंसान

और दे सही-गलत की पहचान

देश के उन निर्माताओं को

हम करते हैं शत-शत प्रणाम!

Happy Teacher's Day Wishes

दिया ज्ञान का भण्डार हमें

किया भविष्य के लिए तैयार हमें

हैं आभारी उन गुरुओं के हम

जो किया कृतज्ञ अपार हमें।

Happy Teacher's Day Shayari

जल जाता है वो दिए की तरह,

कई जीवन रोशन कर जाता है।

कुछ इसी तरह से हर गुरु,

अपना फर्ज निभाता है।

Happy Teacher's Day Quotes

अज्ञान को मिटा कर,

ज्ञान का दीपक जलाया है।

गुरु कृपा से मैंने,

ये अनमोल शिक्षा पाया है।

Happy Teacher's Day Images

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,

सर पर होता जब गुरू का हाथ,

तभी बनता जीवन का सही आकार,

गुरू ही है सफल जीवन का आधार।

Happy Teacher's Day Status

अदब तालीम का जौहर है जेवर है जवानी का

वही शागिर्द हैं जो खिदमत-ए-उस्ताद करते हैं

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,

जो करता है वीरों का निर्माण।

जो बनाता है इंसान को इंसान,

ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचार (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Quotes):

- किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है। पुस्तकें वो साधन हैं, जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं।

- शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें।

- ज्ञान हमें शक्ति देता है, प्रेम हमें परिपूर्णता देता है।

- कोई भी आजादी तब तक सच्ची नहीं होती,जब तक उसे विचार की आजादी प्राप्त न हो। किसी भी धार्मिक विश्वास या राजनीतिक सिद्धांत को सत्य की खोज में बाधा नहीं देनी चाहिए।

- केवल निर्मल मन वाला व्यक्ति ही जीवन के आध्यात्मिक अर्थ को समझ सकता है। स्वयं के साथ ईमानदारी आध्यात्मिक अखंडता की अनिवार्यता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited