सस्ते स्मार्टफोन में मिलेगा Google Pixel फोन का मजा, 9A की कीमत और फीचर्स आए सामने

Google Pixel 9a Release Date: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Pixel 9a 19 मार्च को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है। वहीं, इसकी बिक्री 26 मार्च से शुरू होने की संभावना है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी यह अमेरिका के साथ ही लॉन्च हो सकता है।

Google Pixel phone

Google Pixel phone

Google Pixel 9a: यदि आप कम कीमत में गूगल पिक्सल फोन का मजा लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। गूगल जल्द भारत में अपने किफायती स्मार्टफोन Google Pixel 9A को लॉन्च करने वाला है। इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन कई बड़े अपग्रेड्स के साथ आएगा, जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस, कैमरा और डिजाइन शामिल हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लॉन्च डेट, सेल डेट, संभावित स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लीक हो चुकी हैं। आइए जानते हैं Google Pixel 9a से जुड़ी अब तक की सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: भारत के पड़ोसी देश में लॉन्च हुई एलन मस्क की Starlink इंटरनेट सर्विस, जानें कीमत और स्पीड

Google Pixel 9a की लॉन्च डेट (संभावित)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Pixel 9a 19 मार्च को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है। वहीं, इसकी बिक्री 26 मार्च से शुरू होने की संभावना है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी यह अमेरिका के साथ ही लॉन्च हो सकता है।

भारत में Google Pixel 9a की कीमत (संभावित)

अमेरिका में Google Pixel 9a की संभावित कीमत 499 डॉलर (लगभग 43,100 रुपये) हो सकती है। वहीं, इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर (लगभग 51,800 रुपये) हो सकती है। दिलचस्प बात यह है कि Pixel 8a भारत में 52,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, इसलिए संभावना है कि Pixel 9a भी इसी कीमत के आसपास लॉन्च हो सकता है।

Google Pixel 9a के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: 6.3-इंच का OLED पैनल
  • रिफ्रेश रेट: 120Hz
  • ब्राइटनेस: 2,700 निट्स, HDR10+ सपोर्ट
  • प्रोटेक्शन: कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3
  • प्रोसेसर: Google Tensor G4 चिपसेट
  • रैम: 8GB
  • स्टोरेज: 256GB UFS 3.1
  • बैटरी: 5,100 mAh, 23W फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग
  • कनेक्टिविटी: WiFi 6e, Bluetooth 5.3, AI फीचर्स
  • डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस: IP68 सर्टिफाइड
  • कैमरा: प्राइमरी कैमरा: 48MP
  • अल्ट्रावाइड कैमरा: 13MP
  • फ्रंट कैमरा: 13MP

कब तक होगा लॉन्च?

हालांकि, Google की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन मार्च के अंत तक बाजार में आ सकता है। इसकी सही जानकारी आने वाले हफ्तों में सामने आ सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited