आपके मोबाइल फोन पर भी आया है इमरजेंसी अलर्ट? जानें क्या है इसका मतलब
यूजर्स के मोबाइल फोन में तेज आवाज के साथ एक आपातकालीन संदेश मिला जिसमें लिखा था सिवियर फ्लैश। हालांकि लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा ना हो, इसीलिए नीचे साफ शब्दों में ये लिखा गया था...
फोन में तेज आवाज के साथ एक आपातकालीन संदेश मिला जिसमें लिखा था सिवियर फ्लैश।
- लोगों को मिला इमरजेंसी अलर्ट
- सरकार ने क्यों भेजा यह संदेश
- ये है इसके पीछे की बड़ी वजह
Emergency Alert: भारत में आज इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम की जांच हुई जिसमें कई सारे स्मार्टफोन यूजर्स को अलर्ट का संदेश भेजा गया है। यूजर्स के मोबाइल फोन में तेज आवाज के साथ एक आपातकालीन संदेश मिला जिसमें लिखा था सिवियर फ्लैश। हालांकि लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा ना हो, इसीलिए नीचे साफ शब्दों में ये लिखा गया था कि ये एक सेंपल टेस्टिंग मैसेज है और भारत सरकार के टेलीकॉम विभाग ने सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम के जरिए लोगों तक ये संदेश पहुंचाया है। बता दें कि आज दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर बहुत से लोगों को ये इमरजेंसी अलर्ट प्राप्त हुआ है।
क्या लिखा था इस मैसेज में?
लोगों के भेजे गए इस इमरजेंसी अलर्ट में लिखा था, "यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यक्ता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्र्रदान करना है।"
ये भी पढ़ें : Whatsapp पर अब नहीं होगी क्लोन ऐप की जरूरत, कंपनी ला रही ये नया फीचर
मिलते रहेंगे ये इमरजेंसी अलर्ट
टेलीकम्यूनिकेशन विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने बताया कि ऐसे टेस्ट समय-समय पर अलग-अलग प्रांतों में किए जाएंगे। इसके अंतर्गत मोबाइल ऑपरेटर्स और सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम के इमरजेंसी वार्निंग ब्रॉडकास्ट की क्षमता और प्रभाव का परीक्षण किया जाएगा। भारत सरकार इसके लिए राष्ट्र्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर काम कर रही है, इससे भूकंप, बाढ़ और सुनामी जैसी आपदाओं से बचाव की बेहतर तैयारी की जा सकेगी। बता दें कि इससे पहले स्मार्टफोन यूजर्स को 20 जुलाई को भी ये संदेश मिला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
WhatsApp पर आए 5 नए फीचर्स, कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग से लेकर AI तक का बदल जाएगा अंदाज
भारत के 95% गांवों में पहुंचा 4G नेटवर्क, 97% के पास मोबाइल
सरकार AI पर लगाएगी लगाम, सुरक्षा के आकलन के लिए बन रहा सिस्टम
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited