ChatGPT हुआ बीमार, यूजर्स में मचा हाहाकार, नहीं मान रहा है कमांड

जाने-माने AI चैटबॉट, ChatGPT को लेकर इस वक्त एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। दुनिया भर में मौजूद ChatGPT के हजारों यूजर्स इसके सही से काम न करने की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) से लेकर डाउन डिटेक्टर तक पर कर रहे हैं। दुनिया के विभिन्न हिस्सों से यूजर्स की शिकायतें सामने आ रही हैं जिस वजह से इसे एक ग्लोबल आउटेज माना जा रहा है।

Chatgpt Down

ChatGPT हुआ बीमार, यूजर्स में मचा हाहाकार

ChatGPT Down: OpenAI का जाना माना AI प्लेटफॉर्म ChatGPT इस वक्त बीमार हो गया है। दरअसल, ChatGPT इस वक्त सही से काम नहीं कर रहा है और दुनिया भर में मौजूद हजारों यूजर्स इस बारे में सोशल मीडिया से लेकर डाउन डिटेक्टर तक पर रिपोर्ट और शिकायत कर रहे हैं। दुनिया भर के अलग-अलग देशों और क्षेत्रों से यूजर्स की शिकायतें सामने आ रही हैं, जिससे पता चलता है कि यह एक ग्लोबल आउटेज है। आसान भाषा में कहें तो इस वक्त दुनिया भर में ChatGPT डाउन चल रहा है। डाउन डिटेक्टर के अनुसार सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर AI प्लेटफॉर्म के काम न करने की 900 से ज्यादा रिपोर्ट्स फाइल की जा चुकी थीं और 9 बजकर 59 मिनट तक रिपोर्ट्स का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच चुका था। इस बारे में ChatGPT की तरफ से आधिकारिक तौर पर किसी प्रकार का कोई जवाब या पुष्टि नहीं मिल रहा है।

क्या है समस्या?सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डाउन डिटेक्टर पर मौजूद रिपोर्ट्स और पोस्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि ChatGPT फिलहाल यूजर्स की कमांड नहीं मान रहा है। ChatGPT को आप एक टैक्स्ट बॉक्स में कोई कमांड लिखकर देते हैं तो यह AI चैटबॉट उस कमांड के अनुसार उपलब्ध जानकारी और उत्तर आपको देता है। फिलहाल ChatGPT यूजर्स की दी हुई कमांड के प्रति कुछ रिस्पॉन्स ही नहीं कर रहा है। डाउन डिटेक्टर के अनुसार अधिकांश यूजर्स को इस समस्या का सामना वेबसाइट पर करना पड़ रहा है जबकि कुछ यूजर्स को ही ऐप में इस समस्या से परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें: Income Tax Calculator: 12 लाख इनकम पर ऐसे कैलकुलेट होगा टैक्स, किसे-कहां और कितनी मिलेगी छूट, जानिए पूरी ABCD

यूजर्स ऐसे ले रहे चुटकी

ChatGPT के डाउन होने की शिकायत बहुत से यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी की है। वहीं कुछ यूजर्स ने ChatGPT के काम न करने पर मजाकिया अंदाज में चुटकी भी ली है। एक यूजर ने X पर लिखा "ChatGPT तभी खराब हो रहा है, जब मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा "जब भी मैं अपना असाइनमेंट करता हूं, ChatGPT खराब हो जाता है।" एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि 'ChatGPT डाउन है, हे भगवान! शायद मेरी शिकायतों से इसका मन भर गया।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited