एयरटेल ने लॉन्च किया रीसाइकल्ड PVC सिम कार्ड, IDEMIA से की साझेदारी

Airtel Recycled PVC SIM Card: एयरटेल भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है, जिसने रिसाइकिल प्लास्टिक से बने सिम कार्ड लॉन्च किए हैं। अब सिम कार्ड बनाने में वर्जिन प्लास्टिक की जगह रीसाइकिल किए गए प्लास्टिक का इस्तेमाल होगा।

Airtel Recycled PVC SIM Card

Airtel Recycled PVC SIM Card

Airtel Recycled PVC SIM Card: टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल ने बुधवार को रीसाइकल्ड PVC सिम कार्ड को लॉन्च करने की घोषणा की। एयरटेल ने कहा कि कंपनी अब वर्जिन प्लास्टिक से बने सिम कार्ड्स की जगह रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बने सिम कार्ड पेश करेगी। एयरटेल ने इसके लिए आईडीईएमआईए सिक्योर ट्रांजैक्शन के साथ साझेदारी की है।

PVC सिम कार्ड वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बनी एयरटेल

एयरटेल भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है, जिसने रिसाइकिल प्लास्टिक से बने सिम कार्ड लॉन्च किए हैं। अब सिम कार्ड बनाने में वर्जिन प्लास्टिक की जगह रीसाइकिल किए गए प्लास्टिक का इस्तेमाल होगा। इस बदलाव से एक वर्ष में 165 टन से ज्यादा प्लास्टिक का इस्तेमाल कम होगा। साथ ही, 690 टन से ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन भी कम होगा।

ये भी पढ़ें: Instagram पर आ रहा स्नैपचैट का यह खास फीचर, दोस्तों को खोजना हो जाएगा आसान

भारती एयरटेल के सप्लाई चेन डायरेक्टर पंकज मिगलानी ने कहा, "हम यह घोषणा करते हुए खुश हैं कि हम इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में सबसे आगे रहते हुए एक और पहल कर रहे हैं। एक ब्रांड के रूप में, हम पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न टिकाऊ उपायों को अपनाने और भारत के नेट जीरो लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान देने का प्रयास करते हैं। आईडीईएमआईए के साथ हमारा सहयोग इस बात का प्रमाण है कि हम एक स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

पर्यावरण संरक्षण पर काम कर रहा एयरटेल

एयरटेल ने 2020-21 को आधार मानते हुए 2030-31 तक अपने सभी ऑपरेशन में स्कोप 1 और 2 ग्रीन हाउस उत्सर्जन 50.2% तक कम करने का लक्ष्य रखा है। यह कदम जलवायु परिवर्तन की चुनौती का सामना करने के लिए उठाया गया है। कंपनी ने इसी समय सीमा में अपने पूर्ण दायरे 3 जीएचजी उत्सर्जन को 42% तक कम करने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई है। इस प्रतिबद्धता के अनुरूप, एयरटेल पर्यावरण संरक्षण के लिए कई काम कर रही है। कंपनी ऊर्जा संरक्षण, ग्रीन एनर्जी का उपयोग करने और अपशिष्ट को कम करने का प्रयास कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited