Kho Kho World Cup 2025: खो-खो वर्ल्ड कप 2025 से जुड़ा मिर्ची, राजधानी में भव्य ट्रॉफी टूर का करेगा आयोजन
Kho Kho World Cup 2025: भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित किए जा रहे खो-खो वर्ल्ड कप 2025 को एक पार्टनर मिल गया है। दरअसल भारत के अग्रणी एंटरटेनमेंट नेटवर्क मिर्ची ने खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (KKFI) के साथ साझेदारी करके इस टूर्नामेंट के ऑफिशियल टूर पार्टनर होने का ऐलान किया है।

खो-खो वर्ल्ड कप 2025 से जुड़ा मिर्ची
Kho Kho World Cup 2025: भारत के अग्रणी एंटरटेनमेंट नेटवर्क मिर्ची ने खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (KKFI) के साथ साझेदारी करते हुए खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऑफिशियल ट्रॉफी टूर पार्टनर बनने की घोषणा की है। यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 23 देश भाग ले रहे हैं।जिसमें 20 पुरुष और 19 महिला टीमें शामिल हैं।
दिल्ली में होगा शानदार ट्रॉफी टूर
आधिकारिक ट्रॉफी टूर पार्टनर के रूप में मिर्ची दिल्ली में एक अनोखे ट्रॉफी टूर की मेजबानी करके प्रशंसकों को एक्शन के करीब लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह साझेदारी खो-खो के लिए बेहद खास है। खो-खो एक पारंपरिक खेल है जिसकी भारत में गहरी जड़ें हैं, लेकिन अब यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता के लिए तैयार है।
सलमान खान बने ब्रांड एंबेसडर
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर के रूप में खो-खो को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने में मदद कर रहे हैं। टूर्नामेंट का आकर्षक टैगलाइन, "द वर्ल्ड गोज खों", इस खेल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की ओर एक बड़ा कदम है।
मिर्ची का खो-खो के प्रति योगदान
मिर्ची की इस साझेदारी से खो-खो वर्ल्ड कप 2025 को एक यादगार अनुभव बनाने की तैयारी है। मिर्ची के आरजे दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर मौजूद रहेंगे, प्रशंसकों से जुड़ेंगे और टूर्नामेंट का उत्साह बढ़ाएंगे। इस अनूठी पहल के जरिए मिर्ची खेल और मनोरंजन के मेल को एक नई ऊंचाई पर ले जा रहा है।
खो-खो को वैश्विक मंच पर ले जाने का प्रयास
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए यह साझेदारी खेल को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस वर्ल्ड कप के जरिए खो-खो की विरासत और इसकी संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा।मिर्ची के प्रवक्ता ने कहा कि 'हम इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बनने और खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ सहयोग करने को लेकर उत्साहित हैं। यह साझेदारी न केवल खो-खो की पहचान को बढ़ाएगी, बल्कि प्रशंसकों को उनके पसंदीदा खेल के करीब लाएगी।'
जैसे ही टूर्नामेंट के फाइनल की उल्टी गिनती शुरू होती है, मिर्ची प्रशंसकों को उत्साह में शामिल होने और भारतीय खेल इतिहास में एक मील का पत्थर बनने का निमंत्रण देता है। खो-खो विश्व कप 2025 को मिस नहीं किया जाना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

U20 Youth Cup 2025: भारत की 23 सदस्यीय महिला टीम का हुआ ऐलान

WPL 2025: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी गेंद छीनी मुंबई इंडियंस से जीत

UPW vs GG WPL 2025 Pitch Report: यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स मैच की पिच रिपोर्ट

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगी आगाज

UPW vs GG, WPL 2025: यूपी वॉरियर्स के खिलाफ गलतियों में सुधार करने उतरेगा गुजरात जायंट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited