WTC Points Table में नंबर 1 पर कैसे पहुंच सकती है भारतीय टीम, जानें समीकरण

World Test Championship points table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की रेस लगातार रोमांचक होती जा रही है। इसी में फिलहाल भारत टॉप 2 से बाहर हो गई है। हालांकि राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच में उसके पास अपनी पोजिशन बदलने का मौका होगा।

Indian test team, IND vs ENG

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

World Test Championship points table: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाने वाला है। दोनों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। ये मैच इस श्रृंखला के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल के लिहाज से भी काफी अहम है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में टॉप पर रहने वाली दो टीमें खिताबी मुकाबला खेलेंगे। ऐसे में सभी टीमें टॉप पर रहने की फिराक में हैं। फिलहाल इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के टीम नंबर 1 पर है। वहीं दूसरा स्थान ऑस्ट्रेलिया के पास है। भारत इस साइकल में तीसरे नंबर पर है। उसके पास राजकोट टेस्ट मैच में इस पोजिशन को बदलने का मौका होगा।

राजकोट टेस्ट में जीत से कैसे बदलेगी भारत की पोजिशन?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भारतीय टीम ने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 3 में जीत दर्ज की है और एक मैच ड्रॉ खेला है। भारत के 52.77 जीत प्रतिशत है। अगर भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मात दे देती है तो उसके जीत प्रतिशत में काफी इजाफा होगा और वे नंबर 2 पर 55 जीत प्रतिशत के साथ मौजूद ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल जाएगी। हालांकि वे अभी भी न्यूजीलैंड से पीछे ही रहेगी। मैच अगर ड्रॉ भी हो जाता है तब भी भारत इससे आगे निकल सकती है।

नंबर 1 पर कैसे पहुंचेगी भारत?

नंबर 1 पोजिशन पर फिलहाल न्यूजीलैंड मौजूद है। ऐसे में भारत को न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ दो और टेस्ट मैच जीतने होंगे ताकि उनका जीत प्रतिशत ज्यादा हो जाए। न्यूजीलैंड फिलहाल द.अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसका दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से शुरू होगा। अगर इसमें न्यूजीलैंड उलटफेर का शिकार होती है औऱ हार जाती है तो ऐसे में भारत राजकोट टेस्ट जीतकर टॉप पर आ सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited