WTC final: रिकी पोंटिंग ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11, इन खिलाड़ियों को दी प्राथमिकता

WTC final, Ricky Ponting predicted Australia XI: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला 7 जून को लंदन के एतिहासिक मैदान द ओवर पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने अपनी प्लेइंग-11 घोषित की। इसमें डेविड वॉर्नर सहित कई स्टार खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी।

Updated May 26, 2023 | 09:09 PM IST

WTC final 2023 Ricky Ponting Pick Australia playing 11 includin David Warner and Cameron Green (1)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी। (फोटो- ICC Twitter)

WTC final, Ricky Ponting predicted Australia XI: लंदन के एतिहासिक मैदान द ओवर पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआज 7 जून से होगी, जो 11 जून तक चलेगा। इस मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला जारी हो चुका है। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, रवि अश्विन सहित अन्य सपोर्ट स्टाफ पहुंच चुके हैं। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी। इसमें डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ सहित कई पुराने खिलाड़िया को टीम में जगह दी।

WTC Final के टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल के टॉप पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 19 मैचों में से 11 जीत हासिल की, जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 5 मुकाबला ड्रॉ रहा। 66.67 जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया टेबल में टॉप पर रहा। वहीं, भारतीय टीम को 18 मैचों में से 10 में जीत मिली, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 3 मैच ड्रॉ रहा। 58.80 जीत प्रतिशत के साथ भारत टेबल में दूसरे नंबर पर रहा।

कैमरून ग्रीन अभी आईपीएल खेल रहे

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस टीम की ओर से आईपीएल में चौके-छक्के जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज कैमरून ग्रीन आईपीएल के खिताबी मुकाबले के बाद स्वदेश लौट सकते हैं। हालांकि, आईपीएल के मौजूदा सीजन के दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। अगर मुंबई की टीम जीतती है तो फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर इस मुकाबले में मुंबई का गुजरात से हार का सामना करना पड़ता है तो कैमरून ग्रीन पहले भी पहुंच जाएंगे। वहीं, डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।

रिकी पोंटिंग द्वारा चुनी गई ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited