वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20 लाइव टेलीकास्ट (फोटो- AP/ICC)
मुख्य बातें
West Indies vs England 2nd T20 Match Live telecast Online: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार (11 नवंबर 2024) को खेला जाएगा। इस मुकाबले का आयोजन वेस्टइंडीज के बारबाडोस स्थित केनिंगटन ओवल स्टेडियम में किया जाएगा। मैच में वेस्टंडीज की कप्तानी रॉवमैन पॉवेल (Rovman Powell) कर रहे हैं। वहीं इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के पास है। इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर ली है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम वापसी के इरादे से उतरेगी। आइए जानते हैं कि इस मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में कब और कैसे देख सकते हैं।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला सोमवार (11 नवंबर 2024) को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 वेस्टइंडीज के बारबाडोस स्थित केनिंगटन ओवल स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले 1:00 PM बजे होगा।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले का भारत में टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाएगा।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।