Who Won Yesterday Cricket Match (9 February, 2025): कल का मैच कौन जीता? IND vs ENG, भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को दी मात,देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IND vs ENG, Who Won Yesterday First ODI Match (कल का मैच कौन जीता?): भारत ने इंग्लैंड को तीन मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 4 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। जानिए कैसा रहा नागपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच का पल पल का हाल?

Rohit Sharma Shubman Gill

रोहित शर्मा और शुभमन गिल

IND vs ENG, Who Won Yesterday Match (कल का मैच कौन जीता?): टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी शतक की बदलौत इंग्लैंड को तीन मैच की वनडे सीरीज के कटक में खेले गए दूसरे मुकाबले में 6 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में 12 फरवरी को खेला जाएगा। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में49.5 ओवर में 10 विकेट पर 304 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए मिले 305 रन के विजयी लक्ष्य को टीम इंडिया ने 44.3 ओवर में 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंद में 119 रन की आतिशी पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वो मुकाबला महज अपचारिकता रह गया है। आइए जानें दूसरे वनडे के पल-पल का हाल?

किसने जीता टॉस: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कटक में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

डकेट-साल्ट ने दिलाई इंग्लैंड को तेज शुरुआत

इंग्लैंड को बेन डकेट और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने आतिशी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर इंग्लैंड को 6.5 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने 41 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। पहले 10 ओवर में इंग्लैंड ने कोई विकेट नहीं गंवाया और 75 रन तक टीम के पुहंचा दिया। लेकिन 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फिल साल्ट डेब्यूटेंट वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर जडेजा के हाथों लपके गए। 81 के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा।

डकेट ने जड़ा 36 गेंद में अर्धशतक

साल्ट के आउट होने के बाद बेन डकेट ने अपना अर्धशतक 36 गेंद में 9 चौकों की मदद से पूरा किया और टीम को जो रूट के साथ मिलकर 100 रन के पार पहुंचाया। लेकिन 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने डकेट की पारी का अंत हार्दिक के हाथों उन्हें कैच कराकर कर दिया। डकेट ने 65(56) रन बनाए

रूट और ब्रूक के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

102 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की पारी को जो रूट और हैरी ब्रूक ने आगे बढ़ाया। दोनों ने इंग्लैंड को 26.5 ओवर में 150 रन के पार पहुंचा दिया। तीसरे विकेट के लिए दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी भी 69 गेंद में पूरी कर ली। ऐसे में 30वें ओवर में पिच पर पैर जमा चुके ब्रूक का पारी का अंत हर्षित राणा ने कर दिया। शुभमन गिल ने उनका कैच लपका। ब्रूक ने 31 रन की पारी खेली।

रूट ने जड़ा अर्धशतक, बटलर नहीं खेल पाए बड़ी पारी

ब्रूक के पवेलियन लौटने के बाद जो रूट का साथ देने कप्तान जोस बटलर उतरे। दोनों ने मोर्चा संभाला और टीम को 35 ओवर में 200 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 52 गेंद में पचास रन की साझेदारी भी पूरी हो गई। लेकिन हार्दिक पांड्या ने इस साझेदारी को 39वें ओवर में बटलर को गिल के हाथों कैच कराकर तोड़ दिया। बटलर 34(35) रन बना सके। बटलर के आउट होने से पहले रूट ने अपना अर्धशतक 60 गेंद में 4 चौकों की मदद से पूरा कर लिया। लेकिन 248 के स्कोर पर उनकी पारी का अंत जडेजा ने कर दिया। रूट 69 रन बनाकर विराट के हाथों लपके गए।

लिविंगस्टोन ने पहुंचाया 300 के पार

248 रन पर इंग्लैंड ने 42.3 ओवर में पांच विकेट गंवा दिए थे। रूट के आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन ने एक छोर संभाला लेकिन उन्हें दूसरी छोर से किसी का साथ नहीं मिला। लगातार वो रन बनाते रहे और दूसरी छोर से विकेट गिरते रहे। ओवरटन 6 और गस एटकिंसन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में 297 के स्कोर पर आदिल राशिद रन आउट हो गए। उन्होंने 14 रन बनाए। इसके बाद लिविंगस्टोन भी 50वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हो गए। अगली ही गेंद पर मार्क वुड भी रन आउट हो गए और इंग्लैंड की पारी का 49.5 ओवर में 304 रन पर अंत हो गया। लिविंगस्टोन ने 41 रन की और आदिल राशिद ने 14 रन की पारी खेली। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। वहीं एक-एक सफलता मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को मिली। इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए।

रोहित-शुभमन ने भारत को दिलाई शतकीय शुरुआत

जीत के लिए 305 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी उतरी। दोनों शुरुआत से ही रनों की बारिश कर दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 50 और 13.3 ओवर में 100 रन पूरे किए। इस दौरान फॉर्म में वापसी करते हुए रोहित शर्मा ने 30 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से आतिशी अर्धशतक पूरा कर लिया। 100 रन के पार पहुंचने के बाद शुभमन गिल ने भी 45 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। ये साझेदारी 17वें ओवर की चौथी गेंद पर टूटी। गिल 60(52) रन बनाकर जैमी ओवरटन की शानदार यॉर्कर पर बोल्ड हो गए।

अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे गिल

गिल के आउट होने के बाद रोहित का साथ देने विराट कोहली उतरे। लेकिन वो भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। विराट 5 रन बनाकर राशिद की गेंद पर विकेट के पीछे फिल साल्ट के हाथों लपके गए। 150 के स्कोर पर 20वें ओवर में भारतीय टीम को विराट झटका लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर उतरे।

रोहित ने 76 गेंद में जड़ा शतक

अय्यर और विराट ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया और तीसर विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को 26.4 ओवर में 200 रन के पार पहुंचा दिया। इसी दौरान रोहित शर्मा ने भी अपने वनडे करियर का 32वां शतक 76 गेंद में 9 चौके और 7 छक्के की मदद से पूरा किया। इसके बाद रोहित शर्मा ने गियर बदला और तेजी से रन बनाने की कोशिश की। इस कोशिश में रोहित नाकाम रहे और 119 रन बनाकर लिविंगस्टोन की गेंद पर राशिद के हाथों लपके गए। रोहित ने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े।

अक्षर-अय्यर ने पहुंचाया जीत के करीब, जडेजा ने जड़ा विनिंग स्ट्रोक

रोहित के पवेलियन वापस लौटने के बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने टीम को 250 रन के पार पहुंचाया लेकिन अय्यर 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। अय्यर ने 44 रन बनाए और लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ने से चूक गए। उनके आउट होने के बाद एक छोर अक्षर संभाले रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेटों की झड़ी लग गई। देखते देखते केएल राहुल और हार्दिक पांड्या 10-10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल का ओवरटन ने और हार्दिक का एटकिंसन ने शिकार किया। अंत में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने मिलकर 44.3 ओवर में टीम को 4 विकेट से मैच और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी। अक्षर 41 और जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट जैमी ओवरटन ने लिए। वहीं 1-1 सफलता गस एटकिंसन, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन को मिली।

मैन ऑफ द मैच: 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited