Virat Kohli Update: विराट की वापसी का इंतजार हुआ लंबा, जानें क्या है ताजा अपडेट

Virat Kohli Update: विराट के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल जो फैंस विराट की वापसी का इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार और भी बढ़ गया है। ईएसपीएनक्रिक इंफो की मानें तो विराट की वापसी तीसरे और चौथे टेस्ट में भी मुश्किल नजर आ रही है।

Virat Kohli

विराट कोहली (साभार-BCCI)

Virat Kohli Update: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट की वापसी का इंतजार और भी बढ़ सकता है। पहले दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस लेने वाले कोहली का तीसरे और चौथे टेस्ट में भी खेलने पर सस्पेंस बढ़ गया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार धर्मशाला में 6 मार्च से शुरू होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को भी विराट मिस कर सकते हैं। चयनकर्ता इस पर आखिरी फैसला तब लेंगे जब बाकी बचे तीन टेस्ट मैच के लिए टीम चुनी जाएगी।

इससे पहले 22 जनवरी को बीसीसीआई की तरफ से एक बयान जारी कर कोहली के नाम वापस लेने की बात कही गई थी, जिसमें निजी कारण का हवाला दिया गया था। हाल ही में उनके मित्र और साउथ अफ्रीका के बैटर एबी डिविलियर्स ने कोहली के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए यह खुलासा किया था कि वह दोबारा पिता बनने वाले हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं।

राजकोट में जडेजा और केएल राहुल की वापसी तयदूसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और रवींद्र जडेजा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। लेकिन विराट की अनुपस्थिति में एक अच्छी खबर यह है कि इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी तीसरे टेस्ट में तय मानी जा रही है। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा। 5 मैच की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मुकाबला दोनों ही टीम के लिए महत्वपूर्ण है।

तीसरे टेस्ट में जडेजा और राहुल के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी वापसी होनी तय है। सिराज दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। दूसरा टेस्ट मुकाबला भारत ने 106 रन से जीता था, जिसके हीरो जसप्रीत बुमराह रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट सहित मैच में 9 विकेट चटकाए और टीम इंडिया को बराबरी दिला दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited