IPL 2025: होता है प्राइस टैग का असर, केकेआर की रणनीति पर बोले उप-कप्तान अय्यर
IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू होने में 10 दिन से भी कम का वक्त बचा है। इससे पहले केकेआर ने अपनी रणनीतियों के बारे में बात की। केकेआर के उप-कप्तान और मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने भी टीम के बारे में बात की। वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

वेंकटेश अय्यर केकेआर (साभार-x)
IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने माना कि आईपीएल 2025 से पहले उन पर बड़ी कीमत का दबाव है। पिछले साल की नीलामी में उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, जिससे वह आईपीएल (IPL)इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस सीजन में केकेआर की कप्तानी संभालेंगे। हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहाणे, टीम के मेंटर ड्वेन ब्रावो, मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और अय्यर ने टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर अपने विचार साझा किए।
अय्यर बड़ी कीमत में खरीदे गए थे। वह ब्रावो के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "ब्रावो टी20 क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके पास अपार अनुभव है और अनुभव से बड़ी कोई चीज नहीं होती। उन्होंने वेस्टइंडीज और विभिन्न फ्रेंचाइजी के लिए कई मैच जिताए हैं।"जब उनसे बड़ी कीमत के दबाव को लेकर सवाल किया गया, तो अय्यर ने स्पष्ट रूप से कहा, "हां, यह दबाव होता है, लेकिन इसे नकारा नहीं जा सकता। हालांकि, जब आईपीएल शुरू होता है, तो यह मायने नहीं रखता। मैदान पर हम सभी टीम के लिए खेलते हैं और जीत ही सबसे महत्वपूर्ण होती है।"
कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं प्रबंधन का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी।" रहाणे ने खिताब बचाने की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा, "मेरे लिए सबसे जरूरी है चीजों को सरल रखना। हम इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे।" अपनी बल्लेबाजी स्थिति पर रहाणे ने कहा, "मैं हमेशा टीम की जरूरत के हिसाब से खेला हूं और आगे भी ऐसा ही करूंगा।"
ड्वेन ब्रावो ने दी प्रतिक्रिया
मेंटोर ब्रावो ने टीम की पिछली सफलताओं को बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा, "मैं पिछली सीजन की अच्छी चीजों में कोई बदलाव नहीं करूंगा।" साथ ही उन्होंने टीम के मालिक शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर भी उत्साह जताया। ब्रावो ने कहा, "शाहरुख का क्रिकेट के प्रति समर्पण शानदार है। उनकी ऊर्जा और जोश को मैं भी टीम में लाने की कोशिश करूंगा।"
मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित, जिन्होंने पहले रहाणे के साथ काम किया है, ने 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले मैच की तैयारी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'हर मैच अलग होता है, और हम मुंबई कैंप से तैयारी कर रहे हैं और अब हमने यहां भी कैंप शुरू कर दिया है... हम पूरी कोशिश करेंगे।'
टीम को घरेलू मैदान पर खेलने का इंतजार है, खासतौर पर ईडन गार्डन्स में। रहाणे ने कहा, "ईडन गार्डन्स लौटकर अच्छा लग रहा है। यहां का माहौल, ऊर्जा और दर्शकों का जुनून हमेशा खास होता है।"अनुभवी खिलाड़ियों, मजबूत कोर ग्रुप और जोशीले प्रशंसकों के समर्थन के साथ केकेआर इस सीजन में अपने खिताब की रक्षा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने किया केंद्रीय अनुबंध लिस्ट का ऐलान, चार खिलाड़ी A+ ग्रेड में, दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

KKR vs GT Dream11 Prediction: कोलकाता और गुजरात का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

KKR vs GT Pitch Report: कोलकाता और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

KKR vs GT Aaj Ka Match Kaun Jitega: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

EXPLAINED-CSK Playoff Equation: क्या मुंबई के खिलाफ हार के बाद सीएसके के लिए बंद हुए प्लेऑफ के दरवाजे?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited