Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे भारत के सबसे तेज शतकवीर

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल के 47वें मैच में बिहार के लाल का तूफान दुनिया ने देखा। जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में वैभव ने ईशांत शर्मा से लेकर सिराज जैसे गेंदबाजों की क्लास लगाई और आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए।

vaibhav suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी (साभार-IPL)

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया। अपना तीसरा ही आईपीएल मुकाबला खेल रहे वैभव ने हर गेंदबाज को रिमांड पर लिया और केवल 35 गेंद में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से शतक जड़ दिया। उन्होंने इस पारी के दम पर आईपीएल में 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। आईपीएल इतिहास में वैभव भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ओवरऑल वह दूसरे सबसे तेज शतकवीर बन गए। वैभव ने युसूफ पठान के 35 गेंद में शतक लगाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

18 गेंद में पूरा किया 50 से 100 का सफरवैभव ने अपनी पहली हाफ सेंचुरी केवल 17 गेंद मे 6 छक्के और 3 चौके की मदद से पूरा किया था। इस तरह उन्होंने 50 से 100 रन का आंकड़ा केवल 18 गेंद में पूरा किया। वैभव ने अपनी इस पारी में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वह न केवल आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने बल्कि भारत की ओर से यह आईपीएल में सबसे तेज शतक था। उन्होंने प्रियांश आर्या के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इसी सीजन चेन्नई के खिलाफ मैच में 39 गेंद में शतक जड़ा था।

आईपीएल इतिहास के सबसे तेज शतकवीरक्रिस गेल- 30

वैभव सूर्यवंशी- 35

युसूफ पठान- 37

डेविड मिलर- 38

प्रियांश आर्य- 39

वैभव सूर्यवंशी द्वारा बनाए गए रिकॉर्डवैभव सूर्यवंशी 38 गेंद में 101 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 11 छक्के लगाए। एक पारी में राजस्थान रॉयल्स की ओर से लगाया गया यह सर्वाधिक छक्का है। इसके अलावा वैभव ने इस पारी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

  • आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज (14 साल 35 दिन)
  • आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज (35 गेंद)
  • टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज (14 साल 32 दिन)
  • राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (11 छक्के)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited