UPW vs GG WPL 2025 Pitch Report: यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स मैच की पिच रिपोर्ट
UPW vs GG WPL 2025 3rd Match Pitch Report Today Match In Hindi: आज (16 February 2025) महिला प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। चैंपियनशिप का ये तीसरा टी20 मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा। गुजरात की टीम इस बार अपना पहला मैच हार चुकी है, जबकि यूपी वॉरियर्स इस बार अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। यहां हम जानेंगे कि यूपी वॉरियर्स-गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले आज के मैच की पिच रिपोर्ट, कैसी हैं दोनों टीमें और किन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी फैंस की नजरें।

यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स मैच की पिच रिपोर्ट
- महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025)
- आज डब्ल्यूपीएल 2025 का तीसरा मैच होगा
- आमने-सामने होंगी यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमें
UP Warriorz Women vs Gujarat Giants Women WPL 2025 Pitch Report: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे संस्करण में आज यूपी वॉरियर्स महिला क्रिकेट टीम की टक्कर गुजरात जायंट्स महिला क्रिकेट टीम (UPW vs GG) से होने वाली है। ये इस सीजन का तीसरा मुकाबला होगा। इससे पहले इस सीजन का पहला मैच खेलते हुए आरसीबी महिला टीम के खिलाफ गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से शिकस्त मिली थी। वहीं, दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स टीम ने इस सीजन में अपना पहला मुकाबला अब तक नहीं खेला है और वो पहले मैच में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी। यूपी और गुजरात के बीच आज होने वाला मैच वडोदरा (Vadodara) में आयोजित होने वाला है। मैच में गुजरात जायंट्स टीम की कमान एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) के हाथों में होगी। जबकि यूपी वॉरियर्स की कप्तानी स्टार भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) करेंगी। आज का मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस 7:00 बजे होगा।
आज यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले डब्ल्यूपीएल 2025 के तीसरे मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के इतिहास में आंकड़े कैसे रहे हैं। ये दोनों टीमें अब तक WPL के इतिहास में चार बार आमने-सामने आई हैं। साल 2023 में इनके बीच हुए दोनों मैचों में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को शिकस्त दी थी। उन दोनों ही मैचों में यूपी 3 विकेट से जीती थी। वहीं साल 2024 में इन दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए थे जिसमें पहला मैच यूपी वॉरियर्स ने 6 विकेट से जीता था। वहीं, दूसरा मैच गुजरात जायंट्स ने रोमांचक अंदाज में 8 रन से जीत लिया था। अब सबको इंतजार है कि इस सीजन के पहले मैच में आज क्या होने वाला है।
यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स मैच की पिच रिपोर्ट (UPW vs GG Pitch Report)
गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज खेला जाने वाला डब्ल्यूपीएल का मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम (Kotambi Stadium) में खेला जाना है। अब तक इस डब्ल्यूपीएल सीजन में यहां की पिच पर खेले गए दो मुकाबलों के आधार पर देखें तो इस पिच पर बल्ले का ही दम देखने को ज्यादा मिला है। यहां पहले मैच में गुजरात ने आरसीबी को 202 रनों का लक्ष्य दिया था और आरसीबी की महिला टीम ने इस टारगेट को सिर्फ 4 विकेट गंवाते हुए 18.3 ओवर में हासिल कर लिया था। वहीं, दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस महिला टीम 164 रन पर ऑलआउट हो गई थी और 165 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने 8 विकेट खोकर इस लक्ष्य को अंतिम गेंद पर हासिल करके 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। इन दोनों ही मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही। ऐसे में आज के मुकाबले में भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
इस मैच में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In UPW vs GG Match)
यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबले में सबकी नजरें कई शानदार खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी। अपना पहला मैच खेलने जा रही यूपी वॉरियर्स की तरफ से उनकी कप्तान व स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर सबका फोकस रहेगा। जबकि पिछले सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाली सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone), श्रीलंकाई खिलाड़ी चमारी अथापट्टू (Chamari Athapaththu), ताहलिया मैकग्रा (Tahlia McGrath) और राजेश्व गायकवाड़ (Rajeshwari Gaekwad) पर निगाहें रहेंगी। अगर बात करें गुजरात जायंट्स की तो उनकी तरफ से आज इस सीजन की सबसे महंगी खिलाड़ी सिमरन शेख (Simran Shaikh) से सबसे अधिक उम्मीदें रहेंगी। उनके अलावा लॉरा वॉलवार्ट (Laura Wolvaardt), बेथ मूनी (Beth Mooney), डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) और हरलीन देओल (Harleen Deol) पर निगाहें टिकी रहेंगी।
आज कैसा रहेगा वडोदरा का मौसम (Vadodara Weather Today)
अगर वडोदरा के मौसम की बात करें तो आज के मैच के इस वेन्यू में जबरदस्त गर्मी होने वाली है। दिन भर मौसम साफ रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी। दिन में तापमान काफी ज्यादा रहेगा और उमस भी बहुत रहेगी। इसका असर शाम को मैच शुरू होने के बाद भी नजर आएगा। बारिश के कोई आसार नहीं है। वडोदरा में आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।
गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें (Gujarat Giants And UP Warriorz Squads)
गुजरात टाइटंस की टीम: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, हरलीन देओल, प्रकाशिका नाइक, भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, फोएबे लिचफील्ड, तनुजा कंवर, सयाली साचरे, डेनिएल गिब्सन और मन्नत कश्यप।
यूपी वॉरियर्स की टीमः दीप्ति शर्मा (कप्तान), अलाना किंग, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी, किरण नवगिरे, सोफी एक्लेस्टोन, अरुशी गोयल, क्रांति गौड़, ताहलिया मैकग्रा, चमारी अथापथु, पूनम खेमनार, उमा छेत्री, राजेश्वरी गायकवाड़, वृंदा दिनेश, चिनेले हेनरी और ग्रेस हैरिस।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

CSK Vs RCB Tickets Booking: चेन्नई बनाम बेंगलुरू मैच के टिकट कैसे खरीदें और कीमत

GT vs PBKS IPL 2025, Today Match Timing 25 March: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स आज का मैच कितने बजे शुरू होगा

IPL 2025 के पहले मैच में अपनी पुरानी टीम से हार के बाद क्या बोले LSG के कप्तान ऋषभ पंत

IPL 2025, GT vs PBKS Dream11 Prediction: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी पसंदीदा ड्रीम-11 टीम

GT vs PBKS Pitch Report: गुजरात और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited