सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल शेड्यूल, SRH IPL Timetable 2025: कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद इस दिन करेगी आईपीएल का आगाज, यहां देखें शेड्यूल

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल शेड्यूल 2025, टाइम टेबल, वेन्यू , फुल स्क्वाड, प्लेइंग 11, एसआरएच का मैच आईपीएल में कब-कब और किस दिन होगा यहाँ देखें, Sunrisers Hyderabad(SRH) TATA IPL 2025 Full Schedule others Details in Hindi, (सनराइजर्स हैदराबाद के सभी मैचों की जानकारी यहां अपडेट की जाएगी।)

sunrisers Hyderaba schedule

सनराइजर्स हैदराबाद शेड्यूल (साभार-TNN)

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) आईपीएल शेड्यूल 2025, टाइम टेबल, वेन्यू , फुल स्क्वाड, प्लेइंग 11 यहाँ से देखें: आईपीएल 2025 के फुल शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ करेगी। पिछली बार इस टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था और इस बार भी इस टीम से खासी उम्मीदें हैं। बतौर कप्तान पैट कमिंस का यह हैदराबाद के साथ दूसरा सीजन होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद का शेड्यूल (Sunrisers Hyderabad Schedule)

2016 की विनर रही सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को राजस्थान के खिलाफ जबकि अपना आखिरी लीग मुकाबला 18 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी।
तारीखबनामटाइमवेन्यू
23 मार्चराजस्थान रॉयल्स3.30 हैदराबाद
27 मार्चलखनऊ सुपर जायंट्स7.30 शामहैदराबाद
30 मार्चदिल्ली कैपिटल्स3.30 विशाखापट्टनम
3 अप्रैलकोलकाता नाईट राइडर्स 7.30 शामकोलकाता
6 अप्रैलगुजरात टाइटंस 7.30 शामहैदराबाद
12 अप्रैलपंजाब किंग्स7.30 शामहैदराबाद
17 अप्रैलमुंबई इंडियंस 7.30 शाममुंबई
23 अप्रैलमुंबई इंडियंस 7.30 शामहैदराबाद
25 अप्रैलचेन्नई सुपर किंग्स 7.30 शामचेन्नई
2 मईगुजरात टाइटंस 7.30 शामअहमदाबाद
5 मईदिल्ली कैपिटल्स7.30 शामहैदराबाद
10 मईकोलकाता नाईट राइडर्स 7.30हैदराबाद
13 मईरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7.30बेंगलुरु
18 मईलखनऊ सुपर जायंट्स 7.30लखनऊ

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड (SRH Full Players List For IPL 2025)

पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल,ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जंपा, अथर्व ताइडे, अभिनव मनोहर,सिमरजीत सिंह,जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट,बाइडन कार्स, कमिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी,

कैसा रहा था सनराइजर्स हैदराबाद का पिछला सीजन

सनराइजर्स हैदराबाद पिछले सीजन की रनर-अप टीम रही थी। पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 में 8 मुकाबले में जीत दर्ज की थी जबकि 6 में उस हार का सामना करना पड़ा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited