दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, जानें किसे मिला मौका

South Africa tour of Australia: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टेस्‍ट सीरीज के लिए 16 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी बल्‍लेबाज रासी वान डर डुसैन की टीम में वापसी हुई है जबकि कीगन पीटरसन चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर रहेंगे। डीन एल्‍गर तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्‍व करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगा
  • डीन एल्‍गर तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कमान संभालेंगे
  • टी20 वर्ल्‍ड कप में नहीं खेल पाने वाले रासी वान डर डुसैन की टीम में वापसी हुई

South Africa test squad for Australia tour: दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को 17 दिसंबर से शुरू होने वाले ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। डीन एल्‍गर टीम के कप्‍तान होंगे जबकि उप-कप्‍तान टेंबा बावुमा की वापसी हो रही है। बावुमा इंग्‍लैंड दौरे पर चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके थे। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका को अपने युवा बल्‍लेबाज कीगन पीटरसन की कमी खलेगी, जो गंभीर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हुए हैं। नवंबर में सीएसए टी20 चैलेंज के दौरान पीटरसन को हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी।

रासी वान डर डुसैन की भी टेस्‍ट टीम में वापसी हो रही है। वो उंगली में चोट के कारण इंग्‍लैंड दौरे और टी20 वर्ल्‍ड कप में नहीं खेल सके थे। इस बीच केशव महाराज को टेस्‍ट सीरीज के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। बाएं हाथ के स्पिनर को टी20 वर्ल्‍ड कप के दौरान लो ग्रेड मांसपेशी में चोट लगी थी। विकेटकीपर रेयान रिकेलटन एड़ी में चोट के कारण बाहर हुए और उनके विकल्‍प के रूप में हेनरिच क्‍लासेन को जगह मिली है।

22 साल के गेराल्‍ड कोएत्‍जी को पहली बार दक्षिण अफ्रीकी टीम में जगह मिली है। उन्‍होंने अब तक 13 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 28.82 की औसत से 40 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 47 रन देकर चार विकेट लेना रहा। दक्षिण अफ्रीका की टीम 1 दिसंबर को ऑस्‍ट्रेलिया के लिए रवाना होगी ताकि अपनी तैयारी कर सके। डीन एल्‍गर के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीका टीम 9 से 12 दिसंबर तक क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया एकादश के खिलाफ चार दिवसीय अनाधिकृत मैच खेलेगी। यह मुकाबला ब्रिस्‍बेन में एलेन बॉर्डर फील्‍ड पर खेला जाएगा।

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा:डीन एल्‍गर (कप्‍तान), टेंबा बावुमा, गेराल्‍ड कोएत्‍जी, थियूनिस डी ब्रूइन, सारेल इर्वी, साइमन हार्मर, मार्को यानसेन, हेनरिच क्‍लासेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्ट्जे, कगिसो रबाडा, ग्‍लेंटन स्‍टुरमन, रासी वान डर डुसैन, काइल वेरेनी, खाया जोंडो।

टेस्‍ट सीरीज का कार्यक्रम
  • 17-21 दिसंबर - ऑस्‍ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, द गाबा, ब्रिस्‍बेन
  • 26-30 दिसंबर - ऑस्‍ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
  • 4-8 जनवरी - ऑस्‍ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

आगामी तीन मैचों की सीरीज वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिहाज से महत्‍वपूर्ण है। ऑस्‍ट्रेलिया डब्‍ल्‍यूटीसी तालिका में शीर्ष स्‍थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्‍थान के करीब। डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमें अपना पूरा जोर लगाते हुए नजर आएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited