Aaj ka Toss koun Jeeta SL vs AUS 2nd Test: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
SL vs AUS 2nd Test Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Dhananjaya De Silva vs Steven Smith: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से शुरू होने जा रहा है। इस मुकाबले में धनंजय डी सिल्वा की कप्तानी में श्रीलंका और स्टीव स्मिथ की की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम उतरेगी।

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट टॉस विजेता (फोटो- AP)
Who Won The Toss Today, Sri lanka vs Australia 2nd Test Match Toss Live: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने अंत की ओर बढ़ रही है। दोनों के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत गुरुवार (6 फरवरी 2025) से हो रही है। इस मैच का आयोजन एक बार फिर से गाले में किया जा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा देखने को मिला था। उनके बल्लेबाजों ने पहली ही पारी में इतने रन बना दिए कि श्रीलंका दो पारियों में भी नहीं बना सकी और बुरी तरह से हार गई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया एक और जीत दर्ज करके क्लीन स्वीप करना चाहेगी वहीं श्रीलंका को वापसी की उम्मीद होगी। श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस नहीं खेलेंगे। उनकी अनुपस्थिति में टीम के सीनियर खिलाड़ी स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, श्रीलंका की टीम धनंजय डी सिल्वा की कप्तानी में उतरेगी। इस बीच दोनों टीमों के पिछले पांच मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया को चार मुकाबले में जीत मिली है, जबकि श्रीलंका ने एक मुकाबले में जीत दर्ज की है। मैच में टॉस खास भूमिका निभाने वाला है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।
मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया टॉस टाइम (India vs England 3rd T20 Match Toss Time)
- 9:30 PM
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला कहां खेला जाएगा (India vs England 3rd T20 ODI Match Venue)
- गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, गॉल
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा (Sri Lanka vs Australia 2nd Test Match Time)
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे दूसरे होगा।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले को टीवी पर कहां देख सकते हैं (Sri Lanka vs Australia 2nd Test Match On Tv)
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया में सेवन नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। हालांकि, भारत में किसी चैनल पर प्रसारित होगा। इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (Sri Lanka vs Australia 2nd Test Match Live Streaming)
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर की जाएगी।
श्रींलका की संभावित प्लेइंग-11 (Sri Lanka Playing-11)
दिमुथ करुणारत्ने, ओशादा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 (Australia Playing-11)
उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी।
श्रीलंका का स्क्वॉड (Sri Lanka Squads)
दिमुथ करुणारत्ने, ओशादा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, विश्व फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, जेफरी वेंडरसे, निशान पेइरिस, पथुम निसांका, सोनल दिनुशा, लाहिरू उदारा, मिलन प्रियनाथ रथनायके।
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड (Australia Squads)
उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिस, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन, स्कॉट बोलैंड, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, सीन एबॉट , कूपर कोनोली, सैम कोनस्टास।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IPL 2025, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) LIVE: आज से शुरू होगा आईपीएल का महाकुंभ, कोलकाता में सजेगा सितारों का मेला

KKR vs RCB Pitch Report: कोलकाता और बेंगलुरू के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

KKR vs RCB Live Streaming: कब और कहां देखें RCB और KKR के बीच IPL का पहला मैच

KKR vs RCB Aaj Ka Match Kaun Jitega: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Purple Cap IPL 2025: फिर मचेगी पर्पल कैप को हासिल करने की होड़, अपने नाम अबतक कर चुके हैं ये प्लेयर, जानिए कुछ रोचक तथ्य
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited