DC vs GT: गिल के लिए खास है आज का मैच, हासिल करेंगे खास उपलब्धि
DC vs GT: आईपीएल के 40वें मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गिल के लिए यह मुकाबला बेहद खास है।

शुभमन गिल (साभार-IPL)
- दिल्ली और गुजरात का मुकाबला
- शुभमन गिल के लिए खास है आज का मैच
- 99 मैच खेल चुके हैं शुभमन गिल
DC vs GT: आईपीएल का 40वां मुकाबला दिल्ली और गुजरात के बीच होने वाला है। यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के लिए बेहद खास है। दरअसल शुभमन गिल का यह 100वां आईपीएल मैच है जो किसी भी खिलाड़ी के लिए एक खास पल होता है।
हैदराबाद के खिलाफ किया था डेब्यू
अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने के फौरन बाद शुभमन गिल ने साल 2018 में केकेआर (Kolkata Knight Riders ) की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। इस मुकाबले में उन्होंने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंद में 7 रन की पारी खेली थी।
IPL 2024 में गिल का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में शुभमन गिल का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। उन्होंने 8 मैच में 42. 57 की औसत और 146.79 की स्ट्राइक रेट से 298 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 2 अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका उच्चत्तम स्कोर 89 रन है।
शुभमन गिल का आईपीएल करियर
गिल ने अब तक 99 आईपीएल मैच में 38.12 की औसत और 135.2 की स्ट्राइक रेट से 3,088 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। ये तीनों शतक उन्होंने पिछले सीजन में ही लगाया था। उनका उच्चत्तम स्कोर 129 रन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

BAN vs PAK 1st टी20 मैच, लाइव स्कोर: पाकिस्तान की खराब शुरुआत, तेज शुरुआत के बाद 3 ओवर में गंवाए 2 विकेट, LIVE SCORE 3.3 ओवर 37/2रन

BAN vs PAK 1st T20 Toss Update: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज, जानिए किसने जीता टॉस

ICC Development Awards: ICC डेवलपमेंट अवॉर्ड 2024 के विजेताओं का ऐलान, जय शाह का खास संदेश

PAK vs BAN 1st T20 Live Streaming: आज बांग्लादेश और पाकिस्तान की होगी पहले टी20 में भिड़ंत, जानिए कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

IND vs ENG: बुमराह नहीं, इस भारतीय खिलाड़ी से डरती है इंग्लैंड की टीम, मांजरेकर ने किया बड़ा दावा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited