बुमराह और अश्विन ने लिया विकेट तो वायरल क्यों हो रहे हैं श्रेयस अय्यर, जानें कारण
India vs England: टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम टेस्ट जीतकर 5 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इस जीत के हीरो रहे अश्विन और बुमराह, लेकिन इसके बावजूद श्रेयस अय्यर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
श्रेयस अय्यर (साभार-BCCI)
भारत ने रोमांचक तरीके से विशाखापट्टनम टेस्ट 106 रन से जीतकर 5 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य था जो चौथी पारी में किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता, लेकिन जब सामने बैजबॉल स्टाइल वाली टीम हो तो सावधान रहना पड़ता है। लेकिन अश्विन और बुमराह की गेंदबाजी ने इंग्लैंड की मंसूबों पर पानी फेरते हुए उसे 292 रन पर रोक दिया।
टीम इंडिया की इस जीत में रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह के अलावा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने कमाल किया। बुमराह और अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए। लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिससे श्रेयस अय्यर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।
अय्यर ने लिया स्टोक्स से बदला
जो रूट और जैक क्राउली के अलावा इंग्लैंड की दूसरी पारी में टीम इंडिया की राह में जो सबसे बड़ा रोड़ा था वो थे कप्तान बेन स्टोक्स जिन्हें अय्यर ने अपनी सटीक थ्रो से रन आउट किया। 53वें ओवर में अश्विन की गेंद पर बेन फोक्स ने रन लेना चाहा। इससे पहले कि नॉन स्ट्राइकर पर खड़े बेन स्टोक्स पहुंच पाते। अय्यर की सटीक थ्रो ने उनका काम तमाम कर दिया। फिर क्या था अय्यर ने अपने कैच का बदला लिया और स्टोक्स की ओर इशारा कर विकेट को सेलिब्रेट किया। इसके बाद अय्यर का यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्टोक्स से क्या है कनेक्शन?
दरअसल टीम इंडिया जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी और अय्यर का कैच बेन स्टोक्स ने पकड़ा था उन्होंने कुछ इसी तरह से सेलिब्रेट किया था। यही कारण है कि अय्यर ने रन आउट करने के बाद इस तरह से सेलिब्रेट किया और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। नतीजा बल्लेबाजी में बेहतर न करने के बावजूद अय्यर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। अय्यर ने पहली पारी में 27 और दूसरी पारी में 29 रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs AUS 3rd Test Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs AUS 3rd Test Live Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
विनोद कांबली का खुलासा, बताया बुरे वक्त में सचिन से मदद मिली या नहीं
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर मचा भूचाल, हेड कोच ने अचानक छोड़ दिया साथ
SA vs PAK 2nd T20 Dream11 Prediction: द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited