SA20 2024: फटाफट क्रिकेट का लगेगा तड़का, 10 जनवरी से शुरू होगा दूसरा सीजन
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दूसरे सीजन की घोषणा हो गई है। इस बार यह 10 जनवरी 2024 से 10 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इस बार प्लेऑफ के मैच नए फॉर्मेट के आधार पर खेले जाएंगे। इस लीग का ऑक्शन 27 सितंबर को होगा। पहला सीजन हैदराबाद ने जीता था।
एडेन मार्करम (साभार-Twitter)
- जनवरी 2024 में होगा SA20 का दूसरा सीजन
- कुल 34 मैच खेले जाएंगे।
- फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग का दूसरा सीजन 10 जनवरी से खेला जाएगा। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। 10 जनवरी से 10 फरवरी तक चलने वाले इस लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। ये मैच 6 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे। फैंस की सुविधा को देखते हुए इस बार सभी डबल हेडर के मुकाबले वीकेंड पर खेले जाएंगे।
बदले फॉर्मेट के साथ होगा दूसरा सीजन
इस बार यह लीग थोड़ा बदला-बदला नजर आएगा, जिसमें फैंस को नया प्लेऑफ स्ट्रक्चर देखने को मिलेगा। फाइनल मुकाबले से पहले IPL की तर्ज पर क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे। शीर्ष की दो टीमें क्वालीफायर-1 खेलेगी, जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम एलिमिनेटर में भिड़ेगी। क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच क्वालीफायर-2 खेला जाएगा।
इस लीग को को आप स्पोट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मुफ्त में देखी जा सकती है। पहले सीजन की बात करें तो यह काफी सफल रहा था। साउथ अफ्रीका में यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इवेंट भी बना था। सभी 6 टीमों ने प्राथमिक तौर पर अपने खिलाड़ियों का नाम दे दिया है, जिसमें से बाद में अंतिम 19 फाइनल किया जाएगा। 27 सितंबर को दूसरे सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज
Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब
WI vs BAN 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Year Ender 2024: भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, रोहित-कोहली के संन्यास से मायूस हुए फैंस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited