RCB vs KKR Pitch Report: बेंगलुरू और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, RCB vs KKR Pitch Report In Hindi Today Match: आज (17 May 2025) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की फिर से शुरुआत होने जा रही है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद टूर्नामेंट स्थगित हुआ था। आज आईपीएल 2025 का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच बेंगलुरू में आयोजित होना है। बेंगलुरू की टीम 8 मैच जीत चुकी है और प्लेऑफ की दहलीज पर है जबकि कोलकाता का प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। यहां हम जानेंगे बेंगलुरू-कोलकाता आज के मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

RCB vs KKR Pitch Report IPL 2025 Today Match

बेंगलुरू बनाम कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 आज फिर से शुरू होगा
  • आज बेंगलुरू और कोलकाता के बीच मैच
  • मुकाबला बेंगलुरू के मैदान पर खेला जाएगा

RCB vs KKR Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज से फिर टी20 का रोमांच शुरू होने जा रहा है। कुछ दिन स्थगित रहने के बाद टूर्नामेंट के बाकी मुकाबले आज से शुरू होंगे। सबसे पहला मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स (Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders) के बीच होना है। ये मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक बेंगलुरू ने 11 मैच खेले हैं जिसमें 8 मैचों में उसे जीत मिली है जबकि 3 मुकाबले उसे गंवाने पड़े हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक सीजन में 12 मैच खेले हैं, जिसमें उनको 5 मैच में जीत मिली है और 6 मैच में हार झेलनी पड़ी है। बेंगलुरू के अभी 3 मुकाबले बाकी हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के सिर्फ दो मैच बाकी हैं। आज का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम की कमान किसके हाथ में होगी ये अभी कहना मुश्किल है क्योंकि कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) पूरी तरह से फिट नहीं हैं, ऐसे होता है तो उनकी जगह इस मैच में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को कप्तानी सौंपी जा सकती है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अगर आज का मैच जीतने में सफल हुई तो वे प्लेऑफ (IPL Playoffs) में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है।

Royal Challengers Bengaluru vs kolkata knight Riders: Live Score Watch Online Here

आज आईपीएल में बेंगलुरू और कोलकाता के बीच खेला जाने वाले मुकाबले से पहले एक बार दोनों टीमों की अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में स्थिति देख लेते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के 16 अंक हो चुके हैं और वे अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं। उनका नेट रन रेट 0.482 है। दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की स्थिति अच्छी नहीं है। केकेआर के अब तक सिर्फ 11 अंक हैं और वे छठे पायदान पर हैं। उनका नेट रन रेट 0.193 है। अगर आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचों के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक इनके बीच 35 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें 20 बार कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली है, जबकि 15 मैचों में आरसीबी ने केकेआर को शिकस्त दी। आज होने वाला मैच बेंगलुरू में हो रहा है तो यहां के आंकड़े भी देख लेते हैं। बेंगलुरू के मैदान पर आरसीबी और केकेआर के बीच आज तक 12 मुकाबले हुए हैं जिनमें हैरान करते हुए कोलकाता ने 8 बार मेजबान बेंगलुरू को उसी के घर में शिकस्त दी है, जबकि आरसीबी यहां कोलकाता के खिलाफ सिर्फ 4 बार जीत हासिल कर पाई है। मौजूदा टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों की पहली टक्कर की चर्चा करें तो वो आईपीएल 2025 का पहला मैच था। उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स मेजबान थी और उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में उतरी बेंगलुरू की टीम ने सिर्फ 16.2 ओवर में 3 विकेट गंवाते हुए 7 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अपना खाता खोला था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट (RCB vs KKR Pitch Report)

मौजूदा आईपीएल सीजन के पहले मैच के बाद अब कोलकाता और बेंगलुरू एक बार फिर आमने-सामने आ जा रही हैं। पिछली बार कोलकाता ने अपने मैदान पर मैच गंवा दिया था इसलिए आज वो हिसाब बराबर करना चाहेंगे क्योंकि आज का मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच की बात करें तो पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार यहां की पिच ने थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रुख दिखाया है। हालांकि, सिर्फ एक मैच को छोड़कर हर मुकाबले में ज्यादातर बल्लेबाजों ने ही अपना दम दिखाया है। वो बात अलग है कि मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अब तक मौजूदा सीजन में अपने घर पर हुए 5 मुकाबलों में सिर्फ 2 मैच जीत सकी है। बेंगलुरू के लिए अच्छी खबर ये रही कि पिछले दो मैच यहां पर उन्होंने ही जीते हैं। अगर यहां हुए पिछले व अंतिम मैच की बात करें तो वो मुकाबला बेंगलुरू और चेन्नई के बीच खेला गया था। उस दिन बेंगलुरू की पिच वैसी ही नजर आई जिसके लिए वो जानी जाती है। उस मैच में बल्लेबाज जमकर गरजे थे। बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के सामने 5 विकेट खोकर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में 214 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने भी खूब जोर लगाया और मैच का बेहद रोमांचक अंत हुआ। चेन्नई की टीम 5 विकेट खोते हुए 20 ओवर में 211 रन ही बना सकी और सिर्फ 2 रन से चूक गई। इस मैदान पर अब तक आईपीएल इतिहास में 100 मैच हो चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 43 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 53 बार जीत मिली है। कुल मिलाकर आज जब बेंगलुरू और कोलकाता की टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर टकराएंगी तो गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा देखने को मिलेगी। यहां स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों समय-समय पर अभी भूमिका निभा सकते हैं लेकिन फिर भी बल्लेबाजों कहर से उनको संभलकर रहना होगा।

बेंगलुरू में हुए पिछले 5 आईपीएल मैचों के स्कोरकार्ड (Scorecards Of Last 5 IPL Matches Played At Bengaluru)

मुकाबले की तारीख दोनों टीमें मैच का स्कोरकार्ड नतीजा
2 अप्रेल 2025बेंगलुरू-गुजरातRCB- 169/8, GT- 170/2 (17.5 ओवर)गुजरात 8 रन से जीती
10 अप्रैल 2025दिल्ली-बेंगलुरूRCB- 163/7, DC- 169/4 (17.5 ओवर)दिल्ली 6 विकेट से जीती
18 अप्रैल 2025पंजाब-बेंगलुरूRCB- 95/9 (14 ओवर), PBKS- 98/5 (12.1 ओवर)पंजाब 5 विकेट से जीती
24 अप्रैल 2025बेंगलुरू-राजस्थानRCB- 205/5, RR- 194/9(20 ओवर)बेंगलुरू 11 रन से जीती
3 मई 2025चेन्नई-बेंगलुरूRCB- 213/5, CSK- 211/5चेन्नई 2 रन से जीती
आज बेंगलुरू-कोलकाता मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें (Players To Watch Out For In RCB vs KKR IPL Match Today)

बेंगलुरू के मैदान पर आज जब मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मेहमान कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का मैच होगा तब रोमांच देखने लायक होगा क्योंकि फैंस ने टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद कई दिनों तक इसके शुरू होने का इंतजार किया है। कई विदेशी दिग्गजों के स्वदेश लौट जाने के बावजूद आज के मैच में तमाम शानदार खिलाड़ी मैदान पर होंगे जिन पर फैंस की नजरें रहेंगी। बेंगलुरू टीम के लिए हाल में टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद लगातार चर्चा में रहे विराट कोहली (Virat Kohli) पर सबकी निगाहें रहेंगी जो इस सीजन में अब तक 7 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट (Phil Salt), टिम डेविड (Tim David), लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) से उम्मीदें होंगी। टीम को स्टार पेसर जोश हेजलवुड की कमी खलने वाली है जो फिलहाल भारत नहीं लौटे हैं। दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ-साथ वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell), सुनील नरायन (Sunil Narine) और ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) से सबको काफी उम्मीदें होंगी। कोलकाता को इस मैच में किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी अगर उन्हें आगे की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं।

बेंगलुरू और कोलकाता की आईपीएल 2025 टीमें (Bengaluru and Kolkata IPL 2025 Full Squads)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की आईपीएल टीमः जितेश शर्मा, विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड (उपलब्ध नहीं), फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल (उपलब्ध नहीं), देवदत्त पडिक्कल (चोटिल), स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, रसिख डार, सुयश शर्मा और रजत पाटीदार।

कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल टीमः अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया (चोटिल होकर बाहर), हर्षित राणा, सुनील नरायन, वरुण चक्रवर्ती, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल और मनीष पांडे।

आज बेंगलुरू के मौसम का हाल (Bengaluru Weather Today)

मेहमान केकेआर और मेजबान आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 में आज होने वाला मुकाबला बेंगलुरू में आयोजित होगा, ऐसे में यहां के मौसम की जानकारी भी आपको दे देते हैं। फिलहाल ताजा अपडेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि बेंगलुरू में पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश का माहौल है और अगले तीन-चार दिन भी तेज बारिश होने के आसार हैं। आज भी 70 प्रतिशत बारिश का अनुमान बताया गया है। ऐसे में ये मुकाबला कैसे हो पाएगा अभी कहना मुश्किल है, हालांकि बारिश रुकी तो बेंगलुरू का ड्रेनेज सिस्टम बेहद शानदार है और मैदान सुखाने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला। बेंगलुरू में आज का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं। इसके अलावा यहां उमस बहुत रहने वाली है। बस फैंस यही उम्मीद करेंगे कि जब टूर्नामेंट आज दोबारा शुरू हो तो बारिश का खलल ना पड़े। वैसे अगर मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो इससे आरसीबी का ज्यादा नुकसान नहीं होगा क्योंकि फिर भी वे प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर लेंगे लेकिन कोलकाता का बाहर होना तय हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited