Ranji Trophy Semi-Final: पार्थ रेखाडे के करिश्माई ओवर ने मुंबई को बैकफुट पर धकेला, विदर्भ ने कसा शिकंजा
विदर्भ के स्पिनर पार्थ रेखाड़े ने मुंबई के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेजकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।

पार्थ रेखाड़े(साभार BCCI Domestic)
नागपुर: बायें हाथ के स्पिनर पार्थ रेखाडे ने एक ओवर में तीन विकेट लिए जिससे विदर्भ ने मंगलवार को गत चैंपियन मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। विदर्भ के 383 रन के जवाब में मुंबई ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 188 रन बनाए थे और इस तरह से वह अभी 195 रन पीछे है।
पार्थ ने एक ओवर में मुंबई को दिए तिहरे झटके
मुंबई के सलामी बल्लेबाज आकाश आनंद ने एक छोर संभाले रखा है और वह अभी 67 रन पर खेल रहे हैं। उनके साथ तनुष कोटियान पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। मुंबई का स्कोर एक समय दो विकेट पर 113 रन था लेकिन अपना केवल दूसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे पार्थ ने उसकी बल्लेबाजी को लड़खड़ा दिया। मुंबई की पारी के 41वें ओवर में सबसे पहले उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे को बोल्ड किया जिन्होंने 24 गेंद पर 18 रन बनाए। इसके दो गेंद बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव (00) को सिली पॉइंट में दानिश मालेवार के हाथों कैच कराया और फिर शिवम दुबे को भी खाता नहीं खोलने दिया। इससे मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 113 रन से पांच विकेट पर 113 रन हो गया। पार्थ ने अभी तक 49 रन देकर पांच विकेट लिए हैं।
118 रन पर मुंबई ने गंवाए छह विकेट
हर्ष दुबे ने जल्द ही शम्स मुलानी को पगबाधा आउट करके मुंबई का स्कोर छह विकेट पर 118 रन कर दिया। इसके बाद आकाश और शार्दुल ठाकुर ने 60 रन की साझेदारी की। शार्दुल ने यश ठाकुर की गेंद पर आउट होने से पहले 41 गेंद पर 37 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है। यश ठाकुर ने इससे पहले दिन के शुरू में सिद्धेश लाड (35) को पवेलियन की राह दिखाई। आयुष म्हात्रे (09) आउट होने वाले मुंबई के पहले बल्लेबाज थे।
शिवम दुबे ने चटकाए मुंबई के लिए पांच विकेट
इससे पहले विदर्भ ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 308 रन से आगे बढ़ाई और उसमें 75 रन जोड़े। यश राठौड़ ने 47 रन से आगे खेलते हुए जल्द ही अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए। उन्होंने 113 गेंद पर 54 रन बनाए। मुंबई की तरफ से शिवम दुबे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 49 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

रणजी ट्रॉफी के 9 मैचों में 5 शतक और 779 रन बनाए, अब IPL 2025 से पहले इस बल्लेबाज ने भरी हुंकार

पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर दी ये प्रतिक्रिया, नतीजे बोलते हैं कि...

IPL 2025: आईपीएल से बाहर हुआ भारत का सबसे तेज गेंदबाज, चेतन सकारिया ने किया रिप्लेस

India Masters VS West Indies Masters Highlights: वेस्टइंडीज को हराकर सचिन की इंडिया मास्टर्स बनी इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग की चैंपियन

PCB ने अफ्रीकी खिलाड़ी को भेजा कानूनी नोटिस, PSL छोड़कर IPL से जुड़ा था कार्बिन बॉश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited