चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ अफगानिस्तान का कलाई का जादूगर, मुंबई इंडियंस को भी लगा झटका

Allah Ghazanfar ruled out of champions trophy 2025 and IPL 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुटी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल टीम के मिस्ट्री गेंदबाज अल्लाह गजनाफर चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल से बाहर हो गए हैं। ये मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका है।

allah gaznafar

अल्लाह गजनाफर (फोटो- ACB)

Allah Ghazanfar ruled out of champions trophy 2025 and IPL 2025: मुंबई इंडियंस के अफगानिस्तानी स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर को चोट के कारण अगले 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा। इस चोट की वजह से वह अगले सप्ताह पाकिस्तान में शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बुधवार को यह जानकारी दी और गजनफर की जगह नंग्याल खरोती को टीम में शामिल किया है।

गजनफर की चोट और रिकवरी

ACB के अनुसार, गजनफर को L4 वर्टिब्रा (रीढ़ की हड्डी) में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है, जिसके लिए कम से कम 4 महीने के रिकवरी पीरियड की जरूरत है। यह चोट उन्हें हाल ही में जिम्बाब्वे के दौरे के दौरान लगी थी। ACB ने अपने बयान में कहा, "एएम गजनफर को L4 वर्टिब्रा में फ्रैक्चर होने के कारण ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा है। उन्हें यह चोट जिम्बाब्वे दौरे के दौरान लगी और अब उन्हें 4 महीने तक आराम करना होगा।"

आईपीएल 2025 से भी होंगे बाहर

यह चोट गजनफर के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि इसकी वजह से वह आईपीएल 2025 सीजन से भी बाहर हो जाएंगे। गजनफर को पिछले नवंबर में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। वह पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले थे।

गजनफर का करियर और उपलब्धियां

18 वर्षीय गजनफर ने पिछले साल एमर्जिंग टीम्स टूर्नामेंट में श्रीलंका ए के खिलाफ फाइनल में मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहने का खिताब जीता था। उन्होंने 2 विकेट लेकर अपनी टीम को पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, गजनफर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा भी रहे, जिसने 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जीता था। हालांकि, वह टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच नहीं खेल पाए।

गजनफर की जगह नंग्याल खरोती को मौका

गजनफर की चोट के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नंग्याल खरोती को टीम में शामिल किया है। खरोती को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited