LLC 2022: क्रिस गेल बल्ले से नहीं कर पाए कमाल, वीरेंद्र सहवाग की टीम को मिली करारी हार
Legends League Cricket, Bhilwara Kings win: भिलवाड़ा किंग्स ने मंगलवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात जायंट्स को 57 रन से मात देकर जीत की राह पर वापसी की। क्रिस गेल ने गुजरात जायंट्स के लिए भिलवाड़ा किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया, लेकिन वह अपने प्रदर्शन प्रभावित करने में नाकाम रहे।
भिलवाड़ा किंग्स जीता
- भिलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को 57 रन से हराया
- किंग्स के लिए क्रिस गेल डेब्यू में प्रभावित करने में नाकाम रहे
- भिलवाड़ा किंग्स इस जीत के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
नई दिल्ली: भिलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) ने मंगलवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में शानदार वापसी की और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 57 रन के विशाल अंतर से मात दी। मोर्ने वेन विक और विलियम पोर्टरफील्ड ने किंग्स के लिए बल्ले से उम्दा योगदान दिया जबकि गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी करके सुनिश्चित किया कि बेहतर बल्लेबाजी आक्रमण होने के बावजूद जायंट्स लक्ष्य का पीछा करते समय संघर्षरत रहे।
जायंट्स ने टॉस जीता और कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने पहले फील्डिंग का फैसला किया। यह फैसला सही नहीं साबित हुआ क्योंकि वेन विक और पोर्टरफील्ड ने पहले विकेट के लिए गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 117 रन की साझेदारी की। पोर्टरफील्ड ने 33 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 64 रन बनाए। वेन विक ने 28 गेंदों में चार चौके और इतने ही छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया।
संबंधित खबरें
अपन्ना और स्वान ने दोनों ओपनर्स को आउट किया, जब थोड़ी लय बदलती दिखी। मगर कप्तान इरफान पठान और जेसल कारिया ने क्रमश: 34 और 43 रन की तेजतर्रार पारी खेली। ऐसे में भिलवाड़ा किंग्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 222 रन बनाए। विशाल लक्ष्य के सामने जायंट्स की टीम शुरूआत से ही लड़खड़ाई हुई नजर आई।
फॉर्म में चल रहे केविन ओ ब्रायन (2) जल्दी आउट हो गए। क्रिस गेल (15) और वीरेंद्र सहवाग (27) की साझेदारी लंबी होती कि कारिया ने दोनों को जल्दी-जल्दी आउट किया। गेल अपने डेब्यू मैच में जायंट्स के लिए प्रभावित करने में नाकाम रहे। श्रीसंथ ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और जायंट्स का स्कोर एक समय 13.2 ओवर में 8 विकेट पर 96 रन हो गया था। हालांकि, यशपाल सिंह ने 29 गेंदों में 57 रन की उम्दा पारी खेलकर जायंट्स की हार का अंतर कम किया।
फिडेल एडवर्ड्स और टिनो बेस्ट ने आखिरी दो विकेट लेकर किंग्स की जीत पर मुहर लगाई। जायंट्स की टीम 19.4 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हुई। इस जीत के साथ ही किंग्स की टीम पांच अंकों के साथ अक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। याद दिला दें कि भिलवाड़ा किंग्स को अपने पिछले मैच में मणिपाल टाइगर्स के हाथों शिकस्त मिली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited