चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, चोट के कारण हुआ बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले चोट का सिलसिला थम नहीं रहा है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के बाद अब इंग्लैंड की टीम को भी बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर जैकब बैथल चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Jacob Bethell

जैकब बैथल (साभार-ICC)

तस्वीर साभार : भाषा

इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं जिससे 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में टीम की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ रविवार को यहां दूसरे वनडे में चार विकेट से हार के बाद इसकी पुष्टि की।

बटलर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएगा। यह उसके लिए वास्तव में निराशाजनक है क्योंकि पहले वनडे में उसने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसलिए यह निराशाजनक है कि उसे चोट के कारण बाहर होना पड़ रहा है।’’

बाएं हाथ के बल्लेबाज 21 वर्षीय बेथेल ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में अर्धशतक बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया था। वह चोटिल होने के कारण दूसरे वनडे में नहीं खेल पाए थे। इंग्लैंड ने उनके कवर के रूप में टॉम बैटन को टीम में शामिल किया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम टीम की घोषणा 12 फरवरी तक करनी होगी। इंग्लैंड 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में अपना पहला मैच 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।

चोट का सिलसिला लगातार जारी इंग्लैंड इकलौती टीम नहीं है जिसके खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया को पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के तौर पर दो बड़े झटके लग चुके हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ऑनरिक नॉर्खिया भी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के सैम अयूब भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। आने वाले दिनों में कुछ और खिलाड़ियों का नाम भी सामने आ सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited