IPL 2024: आईपीएल के दो मैचों की तारीख में हुआ बदलाव, जानिए क्या है वजह
IPL 2024, KKR vs RR, GT vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच जारी है। हर दिन कोई न कोई पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं और नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने कोलकाता नाइटराइडर्स-राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस-दिल्ली कैपिटल्स की तारीख में बदलाव किया है। जानिए क्या है वजह

KKR और RR के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
- कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
- गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला।
पीटीआई ने सोमवार को अपनी खबर में कहा था कि केकेआर और रॉयल्स के बीच 17 अप्रैल को होने वाले मुकाबले के कार्यक्रम में राम नवमी के कारण बदलाव लगभग तय है। बीसीसीआई ने हालांकि इन दोनों मैच के कार्यक्रम में बदलाव का कोई कारण नहीं बताया।
बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 17 अप्रैल 2024 को होने वाला मुकाबला अब एक दिन पहले 16 अप्रैल 2024 को होगा।’ बोर्ड ने कहा, ‘अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 16 अप्रैल 2024 को मैच की मेजबानी करनी थी। यह मुकाबला अब 17 अप्रैल 2024 को होगा।’
पता चला है कि कोलकाता पुलिस ने आईपीएल के 17वें सत्र के केकेआर के तीसरे घरेलू मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई। इससे तीन दिन पहले ही ईडन गार्डन्स पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुकाबला होना है। सात चरण के आम चुनाव के पहले चरण के दौरान 19 अप्रैल को बंगाल में भी मतदान होगा। कोलकाता में मतदान एक जून को होना है। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने सुझाव दिया था कि मैच को या तो एक दिन पहले (16 अप्रैल) या 24 घंटे बाद 18 अप्रैल को कराया जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आरसीबी स्टार यश दयाल के खिलाफ FIR दर्ज, यौन शोषण का है मामला

IND U19 vs ENG U19: भारत को 7 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने जीता आखिरी मैच, गंवाया सीरीज

Wimbledon 2025: 25वें ग्रैंड स्लैम के एक और कदम करीब पहुंचे जोकोविच, फेडरर और विराट बने गवाह

ZIM vs SA Highlights: मुल्डर की ऐतिहासिक पारी के अलावा जिम्बाब्वे को खेलना पड़ा फॉलो-ऑन, ऐसा रहा दूसरे दिन का हाल

DPL 2025 Auction: दिल्ली प्रीमियर लीग में सहवाग ने कोहली को पछाड़ा, नहीं बिके वेदांत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited