मैच से पहले युसुफ पठान ने कर दी थी भविष्यवाणी, कोहली के शतक के बाद वीडियो हुआ वायरल

IPL 2023: आईपीएल के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने करो या मरो मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच में विराट कोहली ने चार बाद शतक लगाया। इस शतक की भविष्यवाणी युसुफ पठान ने पहले ही कर दी थी।

Updated May 19, 2023 | 03:21 PM IST

YUSUF PREDICTION ON VIRAT KOHLI

विराट कोहली, बल्लेबाज आरसीबी (साभार-IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • सच हुई युसुफ पठान की भविष्यवाणी
  • कोहली को लेकर की थी भविष्यवाणी
  • इरफान पठान ने शेयर किया वीडियो
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ मुकाबला फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। उन्हें एक ही मैच में टी20 इतिहास की दो क्लासिक पारी देखने को मिली। पहले सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने अपने करियर की पहली सेंचुरी जड़ी तो बाद में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने महफिल लूट ली।

चार साल बाद विराट का शतक

आईपीएल की बात करें तो चार साल के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला वो भी उस मैच में जब आरसीबी को हर हाल में जीत चाहिए थी। विराट कोहली के 63 गेंद में 100 रन और पहले विकेट के लिए फाफ डुप्लेसी के साथ उनकी 172 रन की साझेदारी ने आरसीबी को 8 विकेट से जीत दिला दी। इस पारी में विराट ने 12 चौके और 4 छक्के जड़े।

सच हुई युसुफ पठान की भविष्यवाणी

विराट कोहली के इस शानदार शतक के बाद युसुफ पठान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मैच से पहले यह भविष्यवाणी कर दी थी कि हैदराबाद के खिलाफ मैच में विराट कोहली शतक लगाएंगे। उनके छोटे भाई और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह युसुफ पठान से विराट के स्कोर को लेकर भविष्यवाणी के बारे में पूछ रहे हैं।

इस वीडियो में इरफान पूछ रहे हैं कि उन्हें कैसे पता था कि विराट आज सेंचुरी मारेंगे?
इस पर युसुफ कह रहे हैं कि क्रिकेट खेला हूं, बॉडी लैंग्वेज देखने से पता चल जाता है। जिस तरह से वह डगआउट में शांत बैठे थे ऐसे मैं भी कभी प्रेशर वाले मैच से पहले बैठता था और सोचता था कि आज बड़ा मैच है और मुझे अच्छा करना है। यही विराट भी सोच रहे होंगे। आपको बता दें कि इस जीत के साथ आरसीबी की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई और अब वह प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदारों में से एक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited