50 को 100 में बदलने की कला सीख चुके हैं यशस्वी, बोले-पूर्व भारतीय बल्लेबाज

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दावा किया है कि वह टीम इंडिया के फ्यूचर सुपरस्टार हैं। उन्होंने कहा है कि वह 50 रन के स्कोर को 100 में बदलना सीख चुके हैं। यशस्वी इस सीजन कमाल के फॉर्म में हैं और ऑरेंज कैप की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

Updated May 19, 2023 | 04:36 PM IST

Yashasvi jaisawal

यशस्वी जायसवाल (साभार-IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • वीरेंद्र सहवाग ने की यशस्वी जायसवाल की तारीफ
  • यशस्वी को बताया टीम इंडिया का भविष्य
  • राजस्थान के सबसे सफल बल्लेबाज हैं यशस्वी
आईपीएल 2023 में जिस युवा बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वो हैं राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल। जायसवाल जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसको देखते हुए कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी उन्हें टीम इंडिया के भविष्य का सुपरस्टार बता चुके हैं। उनकी तारीफ करने वालों में से एक विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी हैं जो कभी अपनी बल्लेबाजी के दम पर विरोधी गेंदबाजों के लिए खौफ थे।

50 को 100 में बदलना सीख गए हैं यशस्वी
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने यशस्वी की तारीफ की और कहा 'यशस्वी जायसवाल भविष्य के स्टार हैं और उन्होंने 50 को 100 में बदलने की कला विराट कोहली से सीख ली। ज्यादातर बल्लेबाज 13 गेंद पर 50 रन बनाने के बाद अपनी विकेट फेंक देते लेकिन यशस्वी बिल्कुल अलग थे। उनमें बड़ी इनिंग खेलनी की क्वालिटी नजर आती है।

विराट ने की थी यशस्वी ने बात

14 मई को आरसीबी और राजस्थान के मैच के बाद इस युवा बल्लेबाज ने किंग कोहली से अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात की थी। हालांकि, वह शतकीय उसके पहले कोलकाता के खिलाफ खेल चुके थे। जायसवाल की किंग कोहली के साथ फोटो भी वायरल हुई थी और अब सहवाग कह रहे हैं कि वह कोहली से छोटे स्कोर को बड़ा करने की कला सीख चुके हैं।

ऑरेंज कैप सूची में तीसरे नंबर है यशस्वी

यशस्वी जायसवाल की बात करें तो इस सीजन वह जोस बटलर जैसे दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़कर राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जायसवाल 13 मैच में 47.92 की औसत और 166.18 की स्ट्राइक रेट से 575 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की सूची में वह तीसरे नंबर पर काबिज हैं। जायसवाल ने 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited