IPL 2023: जो उठा रहे थे टी20 करियर पर सवाल, किंग कोहली ने विराट अंदाज में दिया करारा जवाब

विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और लगातार दूसरा शतक जड़ने के बाद उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो उन्हें टी20 फॉर्मेट में चुका हुआ मान रहे थे।

Updated May 21, 2023 | 11:33 PM IST

Virat Kohli

विराट कोहली(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ खेली 61 गेंद में 101* रन की पारी
  • आईपीएल 2023 में जड़ा लगातार दूसरा शतक
  • सीजन में पार किया 600 रन का आंकड़ा
बेंगलुरू: खराब दौर से उबरकर अपने जाने पहचाने फॉर्म में लौटने के बाद विराट कोहली हर जगह और हर स्तर पर छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से आईपीएल 2023 में धमाल मचाते हुए लगातार रन बनाए हैं। लीग दौर का अंत उन्होंने लगातार दो शतकीय पारियों के साथ किया वो भी तब जब टीम को इस तरह की पारियों की उनसे उम्मीद थी। विराट ने आईपीएल 2023 में अपना दूसरा और कुल सातवां शतक जड़ने के बाद टी20 में चुका हुआ मान रहे लोगों को करारा जवाब दिया है।

मैं फिर से खेल रहा हूं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट

विराट कोहली ने टी20 करियर पर सवाल उठा रहे आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा, बहुत सारे लोगों को लग रहा था कि टी20 फॉर्मेट में मेरे खेल में गिरावट आ रही है लेकिन मैं इस बात से इत्तेफाक नहीं रखता। मुझे लगता है कि मैं फिर से अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं और पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। मैं गैप्स के साथ साथ बड़े शॉट्स जड़ पा रहा हूं।

मुश्किल परिस्थियों में प्रदर्शन करके होता है गर्व

विराट ने मुश्किल वक्त में जब टीम को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। तब दो लगातार शतकीय पारी खेलने के बारे में कहा, आपको परिस्थितियों और जरूरत के अनुरूप खुद को ढालकर प्रदर्शन करना होता है और ऐसा करने मैं गौरान्वित महसूस करता हूं। मैं वर्तमान में अपने खेल को लेकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।

मैच से पहले बारिश पर नहीं था ध्यान

विराट ने अंत में कहा, जब बारिश हो रही थी उस दौरान मैं ना तो बारिश पर ध्यान दे रहा था और ना ही मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले पर। मेरा ध्यान केवल इसपर था कि मुझे अपनी टीम के लिए क्या करना है। हमने जो स्कोर खड़ा किया है वो जीत के लिए पर्याप्त है और हम अच्छी स्थिति में भी हैं। उन्हें परेशानी में डालने के लिए हमारे गेंदबाजों के पास पर्याप्त रन हैं। अगर हम चौकों छक्कों की संख्या और दो रनों पर लगाम लगाने में सफल हुए तो लक्ष्य का पीछा करना उनके लिए आसान नहीं होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited