IPL 2023: चौबीस घंटे भी नहीं टिका विराट कोहली का रिकॉर्ड, इस मामले में फिर नंबर वन बने डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर की टीम भले ही आईपीएल 2023 में धमाल नहीं मचा पाई लेकिन उनके बल्ले का जादू एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग में देखने को मिला। 24 घंटे भी उन्होंने विराट कोहली को अपने एक रिकॉर्ड का साझेदार नहीं रहने दिया और उसे दोबारा अपने नाम कर लिया।

Updated May 20, 2023 | 10:21 PM IST

David Warner

डेविड वॉर्नर(साभार IPL/BCCI)

कोलकाता: दिल्ली कैपिटल्स भले ही आईपीएल 2023 में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही लेकिन टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला लगातार रन उगलता रहा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में वॉर्नर ने शानदार अर्धशतक जड़ा लेकिन अपनी टीम को जीत दिला पाने में नाकाम रहे। वॉर्नर ने 58 गेंद में 86 रन की पारी खेली और अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उनके अलावा अक्षर पटेल(15) और यश धुल(13) ही दो अंक के आंकड़े तक पहुंच सके। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बना सकी।

7वीं बार पहुंचे 500 के पार

वॉर्नर ने अपनी 86 रन की पारी के दौरान आईपीएल 2023 में अपने 500 रन पूरे कर लिए। वॉर्नर ने 14 मैच की 14 परी में 36.86 के औसत और 131.63 के स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए। उन्होंने सीजन में 6 अर्धशतक जड़े और अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे।वॉर्नर ने सातवीं बार आईपीएल में 500 रन से ज्यादा बनाने का कारनामा किया।

24 घंटे भी विराट के नाम नहीं रहा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने पिछले मुकाबले में मौजूदा सीजन में 500 रन के आंकड़े को पार करके वॉर्नर के सबसे ज्यादा बार एक सीजन में सबसे ज्यादा बार ऐसा करने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। विराट छठी बार ऐसा करने में सफल रहे हैं। ऐसे में 24 घंटे के अंदर ही वॉर्नर ने विराट कोहली को फिर से पीछे छोड़कर नंबर वन की गद्दी हथिया ली है।

साल 2014 में पहली बार वॉर्नर का चला था आईपीएल में बल्ला
साल 2009 में डेब्यू करने वाले वॉर्नर ने साल 2014 में पहली बार सीजन में 500 रन के आंकड़े को पार किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2015, 2016, 2017,2019, 2020 में ऐसा करने में सफल रहे थे। साल 2023 में इस आंकड़े को पार करके वॉर्नर ने अपनी कंसिस्टेंसी एक बार फिर जाहिर कर दी है।

वॉर्नर के बाद है इन धाकड़ खिलाड़ियों का नंबर

वॉर्नर के बाद विराट कोहली अब फिर से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 6 बार सीजन में पांच सौ रन का आंकड़ा पार किया है। विराट के बाद तीसरे नंबर पर केएल राहुल और शिखर धवन हैं। दोनों ने 5-5 बार सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited