क्यों रुक गया था भारत-इंग्लैण्ड का दूसरा वन डे मैच, यहां जानें वजह

दरअसल स्टेडियम में लगे फ्लडलाइट टावर में अचानक खराबी आ गई जिसके बाद मैच को बीच में रोक दिया गया था। किसी कारणवश स्टेडियम की एक फ्लडलाइट जल नहीं रही थी जिसके बाद अंपायरों ने फैसला लिया कि खेल को रोका जाए, जब तक कि लाइट फिर से ठीक काम नहीं करने लग जाती। खबर लिखे जाने तक खेल फिर से शुरू हो चुका था और भारतीय खेमा बिना किसी विकेट को खोये 8 ओवर में 64 बना चुका था।

India Vs England ODI Match

क्यों रुक गया था भारत-इंग्लैण्ड का दूसरा वन डे मैच

India Vs England ODI Match: भारत और इंग्लैण्ड के बीच फिलहाल कटक के बारावती स्टेडियम में वन डे मैच खेला जा रहा है। कुछ देर पहले अचानक मैच का लाइव टेलीकास्ट बंद हो गया था। दरअसल स्टेडियम में लगे फ्लडलाइट टावर में अचानक खराबी आ गई जिसके बाद मैच को बीच में रोक दिया गया था। किसी कारणवश स्टेडियम की एक फ्लडलाइट जल नहीं रही थी जिसके बाद अंपायरों ने फैसला लिया कि खेल को रोका जाए, जब तक कि लाइट फिर से ठीक काम नहीं करने लग जाती। इस वजह से 26 मिनट तक मैच रुक गया था। हालांकि अब मैच फिर से शुरू हो चुका है।

कब खराब हुई थी मैच

रोहित और गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और काफी अच्छी साझेदारी भी बन गई थी। लेकिन 7वें ओवर की पहली गेंद अभी फेंकी ही गई थी कि अचानक स्टेडियम की फ्लडलाइट ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद अंपायरों ने दोनों बल्लेबाजों और मेहमान टीम के कप्तान को बुलाकर लाइट के ठीक होने का इंतजार किया लेकिन जब काफी देर तक लाइट ठीक नहीं हुई तो अंपायरों ने दोनों तरफ के खिलाड़ियों को पवेलियन जाकर इंतजार करने को कहा और 26 मिनट के बाद लाइट ठीक हो गई और खेल फिर से शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें: India vs England 2nd ODI Live, IND vs ENG लाइव क्रिकेट स्कोर

रोहित-गिल की जबरदस्त साझेदारी

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत के लिए शानदार शुरुआत की है और महज 6 ओवर में ही 50 रन बना दिए थे। खबर लिखे जाने तक खेल फिर से शुरू हो चुका था और भारतीय खेमा बिना किसी विकेट को खोये 8 ओवर में 64 बना चुका था। भारत और इंग्लैण्ड के बीच यह दूसरा वन डे इंटरनेशनल मैच है। मैच से संबंधित अन्य अपडेट्स के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बने रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited