IND vs ENG Playing XI: वरुण के सरप्राइज एंट्री के बाद पहले वनडे में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND vs ENG Playing XI: भारत और इंग्लैंड मैच के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है। मिस्ट्री स्पिनर के आने से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।

भारत और इंग्लैंड मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन (साभार-X)
IND vs ENG Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने टीम मैनेजमेंट को उन्हें शामिल करने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने 5 मैच की टी20 सीरीज में एक फाइफर सहित कुल 14 विकेट लिए थे। इस दमदार प्रदर्शन के दम पर इस सीरीज में वरुण न केवल पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच बने बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए। इतना ही नहीं टी20 के बाइलेटरल सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया।
अब सवाल उठता है कि क्या उन्हें केवल स्क्वॉड में शामिल किया गया है या फिर प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी मिलेगा? इस बात की पूरी संभावना है कि वरुण प्लेइंग इलेवन में भी जगह बनाने में कामयाब हों। वरुण के आने से टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन मे बदलाव करना पड़ सकता है।
पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
पहला वनडे नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं। नंबर 3 पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर एक्शन में नजर आएंगे। टी20 सीरीज से दूर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी तय है।
हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा क्रमश: छठे और सातवें पायदान पर खेलेंगे। दुबई में स्पिनरों को मदद मिल सकती है तो ऐसे में टीम इंडिया वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप दोनों को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। अगर 3 मैच की वनडे सीरीज में वरुण अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनकी एंट्री हो सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India Playing XI Prediction)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी/हर्षित राणा।
भारत की प्लेइंग इलेवन-
खिलाड़ी का नाम | रोल |
---|---|
रोहित शर्मा | कप्तान (Captain) |
शुभमन गिल | ओपनर (Opener) |
विराट कोहली | बल्लेबाज (Batsman) |
श्रेयस अय्यर | बल्लेबाज (Batsman) |
ऋषभ पंत | विकेटकीपर (Wicketkeeper) |
हार्दिक पंड्या | ऑलराउंडर (All-rounder) |
रवींद्र जड़ेजा | ऑलराउंडर (All-rounder) |
वरुण चक्रवर्ती | स्पिन गेंदबाज (Spinner) |
कुलदीप यादव | स्पिन गेंदबाज (Spinner) |
अर्शदीप सिंह | तेज गेंदबाज (Fast Bowler) |
मोहम्मद शमी / हर्षित राणा | तेज गेंदबाज (Fast Bowler) |
भारत और इंग्लैंड, दोनों टीमों का स्क्वॉड -
भारत का स्क्वॉड (India Squad)- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा
इंग्लैंड टीम स्क्वॉड (England Squad)- हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टन, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोस बटलर, जेमी स्मिथ, फिल सॉल्ट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, आदिल रशिद, साकिब महमूद, मार्क वुड।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

Champions Trophy 2025: ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की दावेदारी, चौंका सकता है अफगानिस्तान

UPW-W vs GG-W Preview: यूपी वॉरियर्स के खिलाफ गलतियों में सुधार करने उतरेगा गुजरात जायंट्स, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें

Champions Trophy 2025: इस खास रणनीति के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी पाकिस्तान की टीम

Freestyle Chess Grand Slam: विश्व चैंपियन डी गुकेश के अभियान का निराशाजनक अंत, इस देश के खिलाड़ी ने दी शिकस्त

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के हेड कोच का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को ओपनर बनाए रखने का किया समर्थन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited