IND vs AUS: इंदौर में राहुल की सेना ने कंगारुओं को रौंदा, सीरीज में हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त
IND vs AUS: भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (साभार-BCCI)
- भारत ने जीता इंदौर वनडे
- ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया
- सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की
टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम से ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराकर इंदौर वनडे जीत लिया। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 रन का लक्ष्य था, लेकिन जब टीम का स्कोर 9 ओवर में दो विकेट पर 56 रन था, तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। उस समय डेविड वार्नर 26 और मार्नस लाबुशेन 17 रन पर खेल रहे थे।
बारिश के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य दिया गया। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 24 ओवर में 261 रन की दरकार थी। लेकिन अश्विन और रवींद्र जडेजा की फिरकी के सामने पूरी टीम केवल 28.2 ओवर में 217 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट ने सर्वाधिक 54 जबकि डेविड वॉर्नर ने 53 रन की पारी खेली। अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का तूफान
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से शुभमन गिल ने 97 गेंद पर 104 जबकि श्रेयस अय्यर ने 90 गेंद पर 105 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए केवल 163 गेंद पर 200 रन की पार्टनरशिप की।
आखिरी ओवरों में सूर्यकुमार यादव की 37 गेंद पर खेली गई 72 रन की विस्फोटक पारी के दम पर टीम इंडिया ने 399 रन का स्कोर खड़ा किया। सूर्या का साथ दिया कप्तान केएल राहुल ने जिन्होंने 38 गेंद में 52 रन की पारी खेली।
सीरीज में 2-0 से आगे टीम इंडिया
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने राहुल की कप्तानी में 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया ने मोहाली वनडे 5 विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा, जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों की वापसी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited