क्रिकेट

IND W vs AUS W: 'हम पूरी तरह तैयार' पाकिस्तान को हराने के बाद सांतवें आसमान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, भारत को दिया चैलेंज

Womens World Cup 2025: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलीसा हीली ने महिला विश्व कप में भारत के खिलाफ आगामी बड़े मुकाबले पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं और टीम की सभी विभागों में अविश्वसनीय गहराई पर भरोसा जताया है।गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पाकिस्तान को 107 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

Alyssa Healey AP

एलिसा हिली (फोटो- AP)

Womens World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलीसा हीली ने अपनी टीम की लगातार दूसरी जीत के बाद कहा कि अब उनकी नजरें भारत के खिलाफ आगामी महत्वपूर्ण मुकाबले पर टिकी हैं। उन्होंने साथ ही टीम की “अविश्वसनीय गहराई” पर भरोसा जताया, जो किसी भी परिस्थिति में मैच पलटने की क्षमता रखती है।

पाकिस्तान पर जीत से बढ़ा आत्मविश्वास

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। यह जीत आसान नहीं थी — टीम ने एक समय 76 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। लेकिन बेथ मूनी और एलेना (अलाना) किंग की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी तथा गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 221 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

“भारत से मुकाबले के लिए तैयार” – हीली

मैच के बाद एलीसा हीली ने कहा कि “हम कल किसी नए स्थान पर जाकर भारत से खेलेंगे। हमें वहां की परिस्थितियों के अनुरूप खुद को तैयार करना होगा। हमारी टीम की गहराई ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है — हर खिलाड़ी किसी भी समय योगदान दे सकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि “हम बल्ले और गेंद दोनों से साझेदारियों पर ध्यान देते हैं। निचले क्रम ने पिछली कुछ पारियों में शानदार योगदान दिया है, लेकिन अब शीर्ष क्रम को भी जिम्मेदारी लेनी होगी ताकि टीम बड़ा स्कोर बना सके।”

विशाखापत्तनम में भारत से होगा अगला मैच

सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अब रविवार को विशाखापत्तनम में भारत से भिड़ेगी। यह मुकाबला टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मैचों में से एक माना जा रहा है। सह-मेजबान भारत का सामना गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से होना है, जिसके बाद दोनों टीमों की भिड़ंत होगी।

मूनी की शतकीय पारी की हीली ने की तारीफ

एलीसा हीली ने बेथ मूनी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि“यह उन बेहतरीन पारियों में से एक थी जो मैंने उसे खेलते देखा है। परिस्थितियों को देखते हुए मूनी का यह शतक असाधारण था। इसमें कोई संदेह नहीं कि यह उसके करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक है।”मूनी ने 114 गेंदों पर 109 रन बनाए, जबकि एलेना किंग ने नाबाद 51 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 106 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की।

“मुश्किल स्थिति से बाहर निकलना चुनौती थी” – मूनी

मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं बेथ मूनी ने कहा कि “जब मैं बल्लेबाजी कर रही थी, तब टीम मुश्किल स्थिति में थी। मैंने ड्रेसिंग रूम में बैठे साथियों से सलाह ली और फिर किम गार्थ और एलेना किंग के साथ कुछ अहम साझेदारियां बनाईं। यही साझेदारियां मैच का रुख बदलने में कामयाब रहीं।”

पाकिस्तान की तीसरी लगातार हार

दूसरी ओर, पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट में तीसरी लगातार हार थी। टीम को पहले भारत और फिर बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान फातिमा सना ने हार के बाद कहा कि “पहली पारी में 20 ओवर तक हम मैच में थे, लेकिन मूनी की शानदार बल्लेबाजी ने हमें पीछे धकेल दिया। हमें अपनी ऊर्जा और फोकस को आखिरी गेंद तक बनाए रखना होगा।”

उन्होंने आगे जोड़ा कि “अगर आप शुरुआती ओवरों में शीर्ष पर हैं, तो उस लय को अंत तक बनाए रखना जरूरी है। मूनी और किंग की साझेदारी ने हमें सबक दिया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर पल निर्णायक हो सकता है।”

भारत से भिड़ंत बनेगी असली परीक्षा

ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल शानदार लय में है, लेकिन भारत के खिलाफ मुकाबला उसकी असली परीक्षा साबित होगा। हीली की कप्तानी, मूनी की फॉर्म और किंग की ऑलराउंड क्षमता ने टीम को आत्मविश्वास से भर दिया है। रविवार को होने वाला यह मैच न केवल अंक तालिका बल्कि टूर्नामेंट की दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma
SIddharth Sharma Author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस... और देखें

End of Article