IND Vs ENG Test Live Score Day 2: पोप की सेंचुरी से इंग्लैंड ने दूसरे दिन की वापसी, बुमराह ने झटके 3 विकेट
IND Vs ENG Test Live Score Day 2:भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल इंग्लैंड के नाम रहा। पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने टीम इंडिया को 500 रन के भीतर रोक लिया और फिर बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए। पोप 100 रन बनाकर नाबाद हैं।

IND Vs ENG Test Live Score Day 2: पोप की सेंचुरी से इंग्लैंड ने दूसरे दिन की वापसी, बुमराह ने झटके 3 विकेट
IND Vs ENG Test Live Score Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए। ओली पोप 100 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि हैरी ब्रूक को अपना खाता खोलना है। इंग्लैंड, टीम इंडिया की पहली पारी 471 रन के जवाब में अब भी 262 रन पीछे है और उसके 7 विकेट सुरक्षित हैं।
इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 471 रन बनाकर ढेर हो गई है। गिल 147 रन बनाकर आउट हुए जबकि ऋषभ पंत ने 134 और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की पारी खेली। टंग और बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट चटकाए। टीम इंडिया ने अपने आखिरी 7 विकेट केवल 47 रन के भीतर गंवा दिए।
पहले दिन भारतीय़ युवा बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए केवल 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली तो बाद में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने उनके काम को बाखूबी आगे बढ़ाया। गिल ने अपने करियर का छठा और बतौर कप्तान पहला शतक लगाया। इससे पहले केएल राहुल और जायसवाल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए। नहीं तो इसके अलावा अब तक सभी बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है।
India vs England Live Score: दूसरे दिन का खेल खत्म
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से सभी 3 विकेट बुमराह ने लिए। ओली पोप 100 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि हैरी ब्रूक को अभी अपना खाता खोलना है।India vs England Live Score: बुमराह का शिकार बने डकेट
क्राउली को आउट करने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया को दूसरी सफलता भी जसप्रीत बुमराह ने ही दिलवाई। उन्होंने बेन डकेट को 62 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।India vs England Live Score: डकेट का अर्धशतक
बेन डकेट ने 68 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। डकेट और पोप ने शतकीय साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को 100 रन के पार पहुंचा दिया है। पोप भी अर्धशतकीय पारी के करीब पहुंच गए हैं।India vs England Live Score: पहला विकेट जल्दी खोने के बाद इंग्लैंड ने की वापसी
पहले ही ओवर में क्राउली का विकेट खोने के बाद इंग्लैंड ने वापसी कर ली। ओली पोप और बेन डकेट ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पारी को 50 रन के पार पहुंचा दिया है। पोप 22 और डकेट 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।India vs England Live Score: 471 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया
भारतीय टीम की पहली पारी 471 रन पर ढेर हो गई। भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट केवल 58 रन बनाकर गंवाए। टंग और बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट चटकाए जबकि गिल ने सर्वाधिक 147 रन बनाए।India vs England Live Score: ऑल आउट के करीब टीम इंडिया
टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। 463 रन के स्कोर पर उसने अपना 8वां विकेट गंवा दिया है। जडेजा की कोशिश होगी कि अब वह तेजी से रन बनाकर कम से कम 500 रन के आंकड़े को पार करें।India vs England Live Score: लंच तक भारत का स्कोर-IND 454/7
इंग्लैंड ने दूसरे दिन के पहले सेशन में लंच से ठीक पहले वापसी कर ली। लंच तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन बना लिए हैं। जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद हैं। इस सेशन में भारत ने 95 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिया।India vs England Live Score: भारत को लगा छठा झटका
लंच से ठीक पहले भारत को एक और बड़ा झटक लगा है। ऋषभ पंत 134 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत ने 453 रन के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है। इस सेशन में भारत का यह तीसरा विकेट हैIndia vs England Live Score: खाता नहीं खोल पाए करुण नायर
करुण वायर 8 साल बाद वापसी कर रहे थे, लेकिन वह खाता भी नहीं खोल पाए। उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट किया।India vs England Live Score: भारत को लगा चौथा झटका
भारत ने खेल के दूसरे दिन अपना पहला विकेट गंवा दिया है। गिल 147 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इसके साथ ही पंत के साथ उनकी 209(301) रन की साझेदारी पर ब्रेक लग गया है।India vs England Live Score: टीम इंडिया ने पार किया 400 का आंकड़ा
पंत और गिल की शानदार बल्लेबाजी जारी है। टीम इंडिया ने 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया। पंत 95 और गिल 139 रन बनाकर खेल रहे हैं।India vs England Live Score: पंत और गिल की जुगलबंदी
गिल और पंत ने दूसरे दिन की तेज शुरुआत की है। दोनों तेजी से रन बटोर रहे हैं। नतीजा टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 374 रन बना लिए हैं। उम्मीद है कि पंत इस बार सेंचुरी लगा पाएंगे जो 74 रन बनाकर खेल रहे हैं। गिल 132 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों चौथे विकेट के लिए 153(227) की साझेदारी कर चुके हैं।India vs England Live Score: दूसरे दिन की धमाकेदार शुरुआत
दूसरे दिन की भी भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की है। दूसरे ही ओवर में गिल ने चौका मारा और अब टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 368 रन हो गया है।India vs England Live Score: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल
पहले दिन धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया की कोशिश आज उसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाने की होगी। पंत की नजर शतक पूरा करने पर होगी तो वहीं गिल दोहरा शतक लगाने की फिराक में होंगे।
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर ने ऋषभ पंत को दी विकेटकीपिंग में सुधार के लिए अहम सलाह

INDW vs ENGW 1st ODI Highlights: टीम इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को दी 4 विकेट से मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

SL vs BAN 3rd T20I Highlights: बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में दी पटखनी, पहली बार उसके घर पर जीती टी20 सीरीज

SL बनाम BAN Highlights: बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में दी 8 विकेट से मात, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा

इंग्लैंड में क्रिकेट प्रशंसकों के बीच आकर्षण का केंद बने वैभव सूर्यवंशी, एक झलक पाने को बेताब हैं फैन्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited