IND vs AUS: 'क्या ऐसे सीनियर्स की जरूरत है?' हार के बाद विराट कोहली पर गरजे इरफान पठान
Irfan Pathan targets Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और उनके भविष्य पर भी सवाल उठने लगे हैं। इसी बीच इरफान पठान ने विराट की जगह पर ही सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।
विराट कोहली (फोटो- AP)
Irfan Pathan targets Virat Kohli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इरफान पठान को लगता है कि अब समय आ गया है कि भारतीय टीम प्रबंधन विराट कोहली की जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका दे। गौरतलब है कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी अपना खराब फॉर्म जारी रखा, जिसमें उन्होंने पांच मैचों (9 पारियों) में 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए, जिसमें उनके नाम एक शतक भी शामिल है।
अपने खराब प्रदर्शन के बाद इरफान पठान ने स्टार भारतीय बल्लेबाज की कड़ी आलोचना की और पहली पारी में उनके खराब औसत को उजागर किया। उन्होंने कोविड के बाद के दौर में कोहली के घटते हुए आंकड़ों का भी जिक्र किया और कहा कि नियमित मौकों पर एक युवा खिलाड़ी भी 25-30 के बीच औसत बना सकता है।
क्या टीम सीनियर खिलाड़ी से ये चाहती है?- इरफान पठान
स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए इरफान पठान ने कहा कि “2024 में, पहली पारी में जहां खेल सेट है, विराट कोहली का औसत सिर्फ 15 है। अगर हम पिछले पांच सालों में उनके नंबर निकाल दें, तो उनका औसत 30 भी नहीं है। क्या भारतीय टीम अपने सीनियर खिलाड़ी से यही चाहती है? उनके बजाय, आप एक युवा खिलाड़ी को नियमित मौके दें, उसे तैयार होने का समय दें, भले ही वह 25-30 का औसत बना सकता है। क्योंकि हम यहां टीम के बारे में बात कर रहे हैं, न कि व्यक्तियों के बारे में,”
पठान ने कोहली पर उठाए सवाल
इरफान पठान यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि “भारत को सुपरस्टार संस्कृति की जरूरत नहीं है, उन्हें टीम संस्कृति की जरूरत है। मुझे बताएं कि आखिरी बार विराट कोहली ने कब फ्री होने पर घरेलू क्रिकेट खेला था? आखिरी बार ऐसा कब हुआ था? लगभग एक दशक हो गया है। तब से महान सचिन तेंदुलकर ने भी इसे खेला और पूरी तरह से संन्यास ले लिया। उन्हें खेलने की ज़रूरत नहीं थी, लेकिन वे भी खेलने आए।"
लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली
2020 से, कोहली ने 39 मैचों (69 पारियों) में 30.72 की औसत से तीन शतक और नौ अर्द्धशतक के साथ 2028 रन बनाए हैं। 2024 से, उन्होंने 11 मैचों (21 पारियों) में 23.15 की औसत से एक शतक और एक अर्द्धशतक के साथ 440 रन बनाए हैं। 2024 से उनकी पहली पारी का औसत 15.63 है, जबकि दूसरी पारी में यह 33.50 है।
लंबे समय से खराब फॉर्म के कारण, कोहली का टेस्ट औसत 2019 में 54.97 से अब 46.85 हो गया है। इसलिए, कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि टीम में उनकी जगह पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। यह देखना बाकी है कि स्टार को कब तक खेलने की अनुमति दी जाएगी या प्रबंधन इंग्लैंड दौरे के साथ उनके टेस्ट भविष्य पर आखिरकार कोई कठोर फैसला लेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
PAK vs WI 1st Test Pitch Report: पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
बीसीसीआई खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता पर लगाएगा लगाम, उठाने जा रहा है सख्त कदम
WPL 2025 All Teams Full Squad: विमेंस प्रीमियर लीग का 14 फरवरी से आगाज, मैच से पहले यहां देखें सभी टीमों का फुल स्क्वॉड
Vijay Hazare Trophy: सेमीफाइनल में भी गरजा विदर्भ के करुण नायर का बल्ला, मजबूत किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावा
Vidarbha vs Maharashtra Semi Final 2: महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में पहुंची विदर्भ, कर्नाटक से होगा मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited