ICC ने टी20 विश्व कप 2023 के लिए वेस्टइंडीज के सात वेन्यू का सेलेक्शन किया

ICC T20 World Cup 2024 Venue: आईसीसी ने शुक्रवार को कहा कि अगले साल चार से 30 जून तक होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज के सात स्थल करेंगे जबकि अमेरिका के तीन शहर इसके सह-मेजबान होंगे।

T20 World Cup 2024 Venues in West Indies

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 के वेन्यू का चयन किया

तस्वीर साभार : भाषा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को कहा कि अगले साल चार से 30 जून तक होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज के सात स्थल करेंगे जबकि अमेरिका के तीन शहर इसके सह-मेजबान होंगे।

आईसीसी ने वेस्टइंडीज के एंटीगुआ एवं बारबुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस एवं त्रिनिदाद और टोबैगो हैं।

अमेरिका का डलास, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क इस टूर्नामेंट की सह-मेजबानी करेंगे।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘हमें उन सात कैरेबियाई स्थानों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे। इस प्रतियोगिता में 20 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। ये सभी स्थल खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हैं ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह वेस्टइंडीज की मेजबानी में आईसीसी का तीसरा सीनियर पुरुष टूर्नामेंट होगा। यह क्रिकेट प्रशंसकों को अनूठा मौका प्रदान करेगा। मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज और सात मेजबान सरकारों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’’

क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा, ‘‘यह एक रोमांचक क्षण है क्योंकि हम इतिहास के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए स्वीकृत स्थानों की घोषणा कर रहे हैं। जिसमें अगले साल जून में 20 टीमों के बीच 55 मैच खेले जायेंगे।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited