क्रिकेट

EXPLAINED: सिडनी थंडर्स से करार के बावजूद बिग बैश लीग में क्यों भाग नहीं लेंगे अश्विन? जानें वजह

Ravichandran Ashwin Injury: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का बिग बैश लीग में खेलने का सपना टूट गया है और वे इतिहास रचने से चूक गए हैं। आइए जानते हैं कि अश्विन सिडनी थंडर्स से करार के बावजूद बिग बैश लीग में क्यों नहीं खेल पा रहे हैं।

Ashwin AP

रविचंद्रन अश्विन (फोटो -AP)

Ravichandran Ashwin Injury: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन के प्रशंसकों को एक निराशाजनक खबर मिली है। अश्विन, जो आगामी सीज़न के लिए सिडनी थंडर के साथ करार कर चुके थे और बिग बैश लीग (BBL) में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बनने वाले थे, उन्हें चोट के कारण पूरे सीज़न से बाहर होना पड़ा है। सिडनी थंडर फ्रेंचाइजी और अश्विन ने स्वयं एक आधिकारिक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि की है।

इतिहास रचने से पहले लगी चोट

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद, आर अश्विन ने दुनिया भर की अन्य टी20 लीग में खेलने का इरादा बनाया था। बिग बैश लीग उनके लिए आईपीएल के अलावा पहली विदेशी लीग होने वाली थी, लेकिन दुर्भाग्य से, इंजरी ने उनकी इस ऐतिहासिक योजना पर पानी फेर दिया। अश्विन पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बनने वाले थे जो बीबिएल में हिस्सा लेते, मगर यह रिकॉर्ड बनाने का अवसर उन्हें इस साल नहीं मिल पाएगा।

घुटने की सर्जरी और रिकवरी प्रक्रिया

आर अश्विन की यह इंजरी हाल ही में लगी है, जिसके लिए उनकी घुटने की सर्जरी हुई है। वह इस समय रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उन्होंने पुष्टि की है कि बीबिएल शुरू होने तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे। इसी वजह से उन्हें आगामी सीज़न से हटना पड़ा है।सिडनी थंडर ने मंगलवार को जारी एक बयान में अश्विन के बाहर होने की पुष्टि की, साथ ही यह भी कहा कि टीम उनकी रिकवरी प्रक्रिया पर नजर रखेगी। उन्हें उम्मीद है कि सीज़न के दूसरे या आखिरी चरण में अश्विन खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो सकते हैं।

अश्विन का भावनात्मक बयान

चोट के कारण बाहर होने पर आर अश्विन ने गहरा दुख व्यक्त किया है, खासकर तब जब वह टीम के लिए खेलने को लेकर बेहद उत्साहित थे।उन्होंने एक बयान में कहा: "चेन्नई में तैयारी के दौरान घुटने में चोट लग गई। मेरा ऑपरेशन हुआ है। आगामी सीजन में नहीं खेल पाऊंगा। मैं इस टीम के लिए खेलने को लेकर काफी उत्साहित था।"

टीम के प्रति अपना समर्थन जताते हुए उन्होंने कहा कि वह रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करेंगे और टीम का समर्थन करते रहेंगे: "रिहैब, रिकवरी और मजबूत वापसी के लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी है। सिडनी थंडर से जुड़कर बहुत अच्छा महसूस हुआ। टीम के लिए पहली गेंद फेंकने से पहले ही मुझे घर जैसा महसूस कराने के लिए शुक्रिया। मैं हमारी महिला और पुरुष दोनों टीमों के हर मैच देखूंगा। अगर मेरी रिकवरी की प्रक्रिया ठीक रही, तो सीजन के अंत में सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलना पसंद करूंगा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma
SIddharth Sharma Author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस... और देखें

End of Article