EXPLAINED: लीड्स टेस्ट में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे हैं भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी?
Why India and England players wearing black armbands: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या वजह है।

काली पट्टी बांधकर उतरे भारतीय खिलाड़ी (फोटो- BCCI)
Why India and England players wearing black armbands: आज से भारतीय क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत हो रही है, जहां इंग्लैंड और भारत के बीच पहली बार एंडरसन-टेंडुलकर ट्रॉफी का आगाज हेडिंग्ली स्टेडियम, लीड्स में हो रहा है। यह पांच मैचों की शानदार टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला है, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे हैं।
खिलाड़ियों ने क्यों पहली काली पट्टी?
खिलाड़ियों की काली पट्टी बांधने के पीछे का कारण है अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देना। बता दें कि 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171, जो अहमदाबाद से लंदन (गैटविक एयरपोर्ट) जा रही थी, सरदार वल्लभभाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई, जबकि अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में भी कई लोगों की जान चली गई, जहां विमान जा गिरा था।
क्रिकेट बोर्ड ने जताया दुख
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा, "आज दोनों टीमें अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति सम्मान जताने के लिए काले पट्टे पहनेंगी। हमारी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जो पिछले हफ्ते हुए इस भयानक हादसे से प्रभावित हुए हैं।"इसके साथ ही, क्रिकेट जगत ने एकजुट होकर इस त्रासदी में खोए हुए लोगों को याद किया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। आज का यह मैच न सिर्फ एक नए टेस्ट ट्रॉफी की शुरुआत है, बल्कि मानवीय एकता का भी प्रतीक है।
इस पर बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा है कि 'भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लीड्स के हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के पहले दिन खेल शुरू होने से पहले अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों की याद में मौन रखा।टीमों ने प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए काली बांह की पट्टियां पहनी हैं।टीमें उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हैं, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं मोहम्मद शमी

इस कारण काउंटी क्रिकेट से अलग हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान

बीसीसीआई का मोहसिन नकवी को साफ संदेश, नहीं माने तो कैंसिल हो सकता है एशिया कप

17 साल के फरहान अहमद ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

PAK vs BAN Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited