ENG vs NZ: बेन स्टोक्स की संन्यास के बाद वनडे टीम में वापसी, इस टीम के खिलाफ करेंगे कमबैक

ENG vs NZ, Ben Stokes ODI Comeback: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 8 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 30 अगस्त से शुरू होगी, जो 15 सितंबर तक चलेगा। इंग्लिश टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है, क्योंकि वनडे क्रिकेट को अलविद कह चुके धाकड़ बल्लेबाज की करीब एक साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।

Ben Stokes

बेन स्टोक्स। (फोटो- ICC Twitter)

ENG vs NZ, Ben Stokes ODI Comeback: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 8 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज की शुरुआत इस महीने के अंत में यानी 30 अगस्त से होगी। यह सीरीज इंग्लिश टीम के लिए काफी अहम है। पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके धाकड़ बल्लेबाज बेन स्टोक्स की वनडे टीम में वापसी हुई है। वे एक बार फिर वनडे टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। बेन स्टोक्स ने तीनों प्रारूपों में खेल पाना मुश्किल होने का हवाला देकर पिछले साल वनडे क्रिकेट छोड़ दिया था। वर्तमान में वे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं और पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे।

टीम को मिलेगा एक मैच विनर

बेन स्टोक्स की वापसी से न केवल इंग्लिश टीम खुख है, बल्कि क्रिकेट बोर्ड भी खुश है। इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा,‘बेन स्टोक्स की वापसी से टीम को एक मैच विनर मिलेगा और उनकी नेतृत्व क्षमता भी काम आएगी। मुझे यकीन है कि दर्शक इससे काफी खुश होंगे।’

4 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी इंग्लिश टीम

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर में चार मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। बोर्ड ने बेन स्टोक्स को टीम में चुना है। इसी टीम में से भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के चुने जाने की संभावना है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 8 सितंबर को पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा।

इंग्लैंड की वनडे टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सेम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited