धोनी की CSK को IPL 2023 से पहले झटका, 16.25 करोड़ में खरीदा गया खिलाड़ी बीच में कहेगा अलविदा

Ben Stokes to leave IPL 2023 in between: आईपीएल 2023 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका लगा है। एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को आईपीएल नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन अब खबर है कि वो बीच आईपीएल में अलविदा कह देंगे।

ben stokes will leave csk between ipl 2023

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK TWITTER)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 (इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन)
  • चेन्नई सुपर किंग्स को लगेगा करारा झटका
  • 16.25 करोड़ में खरीदा गया खिलाड़ी बीच में कहेगा अलविदा

CSK, IPL 2023: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और एशेज श्रृंखला की तैयारियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को जल्दी छोड़ देंगे। आईपीएल का फाइनल 28 मई को होगा जबकि इंग्लैंड को इसके चार दिन बाद एक जून से लॉर्डस में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला 16 जून से शुरू होगी।

बेन स्टोक्स विभिन्न कारणों से पिछले दो आईपीएल में नहीं खेल पाए थे। उन्हें पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। स्टोक्स ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल में पहुंचने के बावजूद भी वह इंग्लैंड के गर्मियों के व्यस्त कार्यक्रम की तैयारियों के लिए स्वदेश लौट जाएंगे।

स्टोक्स से पूछा गया क्या वह आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलेंगे, उन्होंने कहा, "हां मैं खेलूंगा। मैं यह सुनिश्चित करना चाहूंगा उस मैच की तैयारी के लिए मैं खुद को पर्याप्त समय दूं।" इस ऑलराउंडर ने कहा कि वह आईपीएल में खेलने वाले इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सदस्यों से भी परामर्श करेंगे कि वह एशेज की तैयारी के लिए क्या करना चाहते हैं।

जो रूट, मार्क वुड, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, सैम कुरेन और हैरी ब्रूक का आईपीएल में खेलना तय है। स्टोक्स ने कहा, "मैं उनमें से प्रत्येक के साथ बात करूंगा और जानना चाहूंगा कि एशेज की तैयारियों के लिए वे क्या करना चाहते हैं क्योंकि वे पांच मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है और आपका यह जानना जरूरी है कि आपके साथी खिलाड़ी क्या चाहते हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited