क्रिकेट

2027 एशेज तक खेल सकते हैं बेन स्टोक्स, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ किया दो साल का करार

Ben Stokes Contract: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नए केंद्रीय अनुबंध का ऐलान किया है। नए अनुबंध से इस बात के स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स 2027 में आयोजित होने वाली घरेलू एशेज सीरीज खेलना चाहते हैं।

Ben Stokes ICC

बेन स्टोक्स (फोटो- ICC)

Ben Stokes Contract: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हाल ही में अपने खिलाड़ियों के लिए नए केंद्रीय अनुबंधों का ऐलान किया है। इन नए समझौतों से इस बात के स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स 2027 में घरेलू मैदान पर आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में खेलना जारी रखना चाहते हैं। स्टोक्स का यह दीर्घकालिक अनुबंध उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के भविष्य को लेकर उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

2027 तक बढ़ा करार, टेस्ट क्रिकेट पर पूरा फोकस

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ दो साल का करार किया है, जो 2027 में समाप्त होगा। पिछले कुछ महीनों में, अपनी चोटों से खुद को बचाए रखने और कार्यभार को संतुलित करने के लिए, स्टोक्स ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया है। दो साल की अवधि के लिए उनका यह नया अनुबंध इस बात का संकेत है कि वह अपनी फिटनेस बनाए रखकर इंग्लैंड में 2027 में खेली जाने वाली अगली एशेज सीरीज में निश्चित रूप से खेलना चाहते हैं। स्टोक्स उन 14 खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने नए केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

स्टोक्स-मैकुलम की जोड़ी रहेगी कायम

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम का अनुबंध भी 2027 के अंत तक है। इसका सीधा मतलब यह है कि मैकुलम और स्टोक्स की यह कोच और कप्तान की सफल जोड़ी कम से कम अगले दो साल तक इंग्लैंड की टेस्ट टीम का चेहरा रहने वाली है।स्टोक्स अप्रैल 2022 में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बने थे और मैकुलम भी उसी समय टीम के कोच बने थे। दोनों ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट के तेजी से खेलने का 'बैजबॉल' अंदाज विकसित किया, जो पूरे क्रिकेट जगत में काफी लोकप्रिय हुआ है और इंग्लैंड टेस्ट टीम को इसका जबरदस्त फायदा भी हुआ है।

शानदार कप्तानी रिकॉर्ड और आगामी चुनौती

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने 37 टेस्ट मैचों में से 22 में जीत हासिल की है, जबकि 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 2 मैच ड्रॉ रहे। हालांकि, भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में इंग्लैंड जीत हासिल नहीं कर सका था।अब मैकुलम और स्टोक्स की जोड़ी के लिए अगली बड़ी चुनौती एशेज सीरीज है, जो इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है। पांच टेस्ट मैचों की यह एशेज सीरीज 21 नवंबर से शुरू हो रही है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एशेज जीतना इस आक्रामक जोड़ी के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगा।स्टोक्स कप्तानी के साथ-साथ एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में भी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने अपने 115 टेस्ट मैचों के करियर में 14 शतक और 35 अर्धशतक लगाते हुए कुल 7,032 रन बनाए हैं, और साथ ही 230 विकेट भी लिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma
SIddharth Sharma Author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस... और देखें

End of Article