WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग की धुन हुई रिलीज, यहां सुने

Womens Premier League tune: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने सोमवार को विमेंस प्रीमियर लीग की धुन रिलीज की। पुरुष आईपीएल की तरह पर विमेंस प्रीमियर लीग के मैचों के दौरान यह धुन सुनाई देगी।

WPL 2023.

विमेंस प्रीमियर लीग का लोगाे। (WPL/BCCI)

मुंबई। पुरुष आईपीएल की जगह अब विमेंस प्रीमियर लीग के मैचों के दौरान एक धुन सुनाई देगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने सोमवार को विमेंस प्रीमियर लीग की धुन रिलीज की। यह महज छह सेकंड का ऑडियो है। विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से होने जा रही है। ओपनिंग मैच नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा।

छह टीमों के बीच होंगे 22 मुकाबले

विमेंस प्रीमियर लीग में पांच टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम डीवाय पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। लीग राउंड के दौरान चार डबल हेडर मुकाबले यानी एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited