Marcus Stoinis Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्क्वॉड में शामिल दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

Marcus Stoinis Retirement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्टोइनिस टीम के मजबूत खिलाड़ी थे और उन्हें टीम में भी शामिल किया गया था। वे अभी भी टी20 ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते रहने वाले हैं।

Marcus Stoinis retirement

मार्कस स्टोइनिस रिटायरमेंट (फोटो- ICC)

Marcus Stoinis Retirement: 19 फरवरी 2025 से खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। टीम के कप्तान पैट कमिंस का खेलना पहले ही मुश्किल नजर आ रहा है और इसी बीच स्क्वॉड में शामिल किए गए दिग्गज खिलाड़ी स्टोइनिस ने अचानक संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। स्टोइनिस बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और उनका खेलना तय माना जा रहा था लेकिन उनके संन्यास ने सभी को हिला कर रख दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है। स्टोइनिस ने फिलहाल केवल वनडे से संन्यास लिया है वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेंट में खेलते रहेंगे।

स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान खेला था, जहां उन्होंने तीसरे वनडे में अपने तीन ओवरों में आठ रन बनाए और 11 रन दिए थे। अपने फैसले के बाद, उन्होंने अपने वनडे करियर पर विचार करते हुए इसे 50 ओवर के प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना एक ‘अविश्वसनीय यात्रा’ बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का उत्साहवर्धन करेंगे।

ये एक मुश्किल फैसला था-स्टोइनिस

रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए स्टोइनिस ने कहा कि 'ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, और मैं हरे और सुनहरे रंग के मैदान में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं।अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। यह एक आसान निर्णय नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि मेरे लिए वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है।'

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited